चौथे नवरात्र में 14,500 भक्तों ने नवाया शीश

श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:30 PM (IST)
चौथे नवरात्र में 14,500 भक्तों ने नवाया शीश
चौथे नवरात्र में 14,500 भक्तों ने नवाया शीश

जागरण टीम, ज्वालामुखी/कांगड़ा/यो : श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम, श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा व श्री ज्वालामुखी मंदिर में चैत्र नवरात्र के चौथे दिन भी श्रद्धालुओं की आमद कम रही। शक्तिपीठों में साढ़े 14 हजार श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया। श्री ज्वालामुखी मंदिर में 10 हजार श्रद्धालु पहुंचे। श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में 1200 व श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में देर शाम तक तीन हजार श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।

श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम के अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं की आमद कम हो गई है। श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर के अधिकारी दलजीत शर्मा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर जारी एसओपी का पूरा पालन किया जा रहा है। तीसरे नवरात्र में श्रद्धालुओं ने 1,52,411 रुपये का नकद चढ़ावा चढ़ाया है। इसके अलावा 10 ग्राम 300 मिलीग्राम सोना व 552 ग्राम चांदी भी मां के चरणों में अर्पित की है। श्री ज्वालामुखी मंदिर के मंदिर के अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि सरकार की गाइडलान का अनुसरण किया जा रहा है। बस अड्डे के पास कार पार्किंग में श्रद्धालुओं का पंजीकरण हो रहा है। श्रद्धालुओं को पर्ची देकर मंदिर में भेजा जा रहा है। जगह-जगह पर सैनिटाइजर मशीनें लगाई गई हैं ताकि श्रद्धालु हाथ साफ कर सकें। जगह-जगह पर पुलिसकर्मी, गृह रक्षक व मंदिर के सहायक कर्मचारी श्रद्धालुओं को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में तीसरे नवरात्र में 3,76,746 रुपये का चढ़ावा चढ़ा है। तीन ग्राम सोना, 240 ग्राम चांदी व 51 अमेरिकन डॉलर भी श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में अर्पित किए हैं।

chat bot
आपका साथी