शक्तिपीठों में 1421 भक्तों ने टेका माथा

जागरण टीम ज्वालामुखी/कांगड़ा/योल प्रदेश की सीमाएं खुलने के बाद जिला कांगड़ा के तीनों प्रम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 09:26 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:16 AM (IST)
शक्तिपीठों में 1421 भक्तों ने टेका माथा
शक्तिपीठों में 1421 भक्तों ने टेका माथा

जागरण टीम, ज्वालामुखी/कांगड़ा/योल : प्रदेश की सीमाएं खुलने के बाद जिला कांगड़ा के तीनों प्रमुख शक्तिपीठों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ने लगी है। हालांकि बुधवार को श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। बुधवार को 1421 श्रद्धालुओं ने मंदिरों में माथा टेका। सबसे ज्यादा 759 श्रद्धालु ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे। वहीं श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में 415 व श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में 247 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मंदिर न्यास ने भक्तजनों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। यहां पर कोविड-19 के दिशानिर्देश का पालन किया जा रहा है। 247 ने चामुंडा मंदिर में टेका माथा

श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में बुधवार को 247 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। इनमें 100 अन्य राज्यों के श्रद्धालु रहे। मंदिर में श्रद्धालुओं के पंजीकरण के साथ थर्मल स्क्रीनिग की जा रही है। मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि नियमों के तहत ही श्रद्धालु माथा टेक रहे हैं। बज्रेश्वरी मंदिर में 415 ने मांगी सुख-समृद्धि

श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में बुधवार को 415 श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। इनमें 200 श्रद्धालु अन्य राज्यों के रहे। इनमें भोपाल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब व राजस्थान से श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर के प्रवेशद्वार पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिग सुरक्षा कर्मचारी कर रहे हैं। बुधवार को भी मंदिर में प्रसाद ले जाने पर रोक रही, जो श्रद्धालु प्रसाद लेकर पहुंच रहे थे उनका प्रसाद प्रवेशद्वार पर स्थापित बॉक्स में रखने की व्यवस्था की गई है, ताकि दर्शन के उपरांत भक्त अपना प्रसाद उठाकर घर ले जा सकें। 759 ने किए मां ज्वाला की ज्योतियों के दर्शन

ज्वालामुखी मंदिर में बुधवार को मंगलवार की अपेक्षा श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। मंदिर में 759 श्रद्धालुओं ने मां की ज्योतियों के दर्शन किए। इनमें 517 श्रद्धालु अन्य राज्यों से पहुंचे। इनमें उत्तर प्रदेश से 39, पंजाब से 364, दिल्ली से 36, राजस्थान से 18, जम्मू से दो श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर न्यास ज्वालामुखी के काउंटर पर श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिग की जा रही है। मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार जगदीश शर्मा ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी