हिमाचल में बारिश व आंधी से 14 मकान क्षतिग्रस्त

प्रदेश में बारिश व आंधी के कारण 14 मकानों एक दुकान और 10 गोशालाओं को नुकसान हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान ऊना में सात सोलन में चार कुल्लू मंडी व हमीरपुर में एक-एक मकान को नुकसान पहुंचा है।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:25 PM (IST)
हिमाचल में बारिश व आंधी से 14 मकान क्षतिग्रस्त
रोहतांग दर्रे पर सोमवार को पहुंचे सैलानी। जागरण

शिमला, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में बारिश व आंधी के कारण 14 मकानों, एक दुकान और 10 गोशालाओं को नुकसान हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान ऊना में सात, सोलन में चार, कुल्लू, मंडी व हमीरपुर में एक-एक मकान को नुकसान पहुंचा है। हमीरपुर में एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई है। सोमवार को धर्मशाला में सबसे अधिक 56 मिलीमीटर बारिश हुई। कांगड़ा में 24, डलहौजी में 15, मंडी और शिमला में चार-चार मिलीमीटर बारिश हुई।

शिमला में सुबह की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई और दोपहर बाद बादल छा गए। इसके बाद कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इससे बागवानों को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने मंगलवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में आंधी व भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का क्रम 20 जून तक जारी रहने की संभावना है।

रोहतांग में बढ़ी पर्यटकों की चहल-पहल

डेढ़ साल बाद 13050 फीट ऊंचा रोहतांग सैलानियों से चहक उठा है। एनजीटी के आदेश सहित कोरोना नियमों के पालन की शर्त पर पर्यटकों को रोहतांग जाने की अनुमति मिल गई। पहले दिन करीब 500 पर्यटकों ने दस्तक दी। मनाली प्रशासन अभी आफलाइन परमिट जारी कर रहा है। व्यवस्था बनाने तक स्थानीय पर्यटन वाहनों को ही रोहतांग जाने की अनुमति दे रहा है। स्थिति सामान्य होने पर पर्यटक आनलाइन परमिट प्राप्त कर सकेंगे। पर्यटकों को कोरोना रिपोर्ट पर छूट देने के बाद से मनाली में आमद बढऩे लगी है। होटल कारोबारियों, टैक्सी आपरेटर्स को राहत मिलने लगी है।

उधर, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों से पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हुई है। 20 जून के बाद ज्यादा पर्यटक आने की उम्मीद है। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष पूर्ण चंद पोहलु ने स्थानीय पर्यटक वाहनों को प्राथमिकता देने पर मंत्री गोङ्क्षवद ठाकुर व प्रशासन का आभार जताया।

कहां कितना रहा तापमान (डिग्री सेल्सियस)

स्थान,न्यूनतम,अधिकतम

शिमला,14.9,24.0

सुंदरनगर,18.8,33.4

भुंतर,18.7,33.7

कल्पा,11.0,23.0

धर्मशाला,17.6,28.6

ऊना,23.8,35.4

नाहन,22.7,29.9

केलंग,9.6,19.0

सोलन,17.4,30.0

chat bot
आपका साथी