JBT Teachers Recruitment : कांगड़ा जिले में भरे जाएंगे जेबीटी शिक्षकों के 130 पद, जानिए अन्य जिलों में कितनी होगी भर्ती

JBT Teachers Recruitment राज्य सरकार के फैसले के बाद एलिमेंट्री शिक्षा निदेशालय ने हर जिले के हिस्से कितने जेबीटी के पद आए हैं इसकी सूची जारी कर दी है। विभाग को सरकार ने 810 पद भरने की मंजूरी दी थी।

By Virender KumarEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 09:05 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 09:05 PM (IST)
JBT Teachers Recruitment : कांगड़ा जिले में भरे जाएंगे जेबीटी शिक्षकों के 130 पद, जानिए अन्य जिलों में कितनी होगी भर्ती
कांगड़ा जिले में जेबीटी शिक्षकों के 130 पद भरे जाएंगे । जागरण आर्काइव

शिमला, जागरण संवाददाता। JBT Teachers Recruitment, राज्य सरकार के फैसले के बाद एलिमेंट्री शिक्षा निदेशालय ने हर जिले के हिस्से कितने जेबीटी के पद आए हैं, इसकी सूची जारी कर दी है। विभाग को सरकार ने 810 पद भरने की मंजूरी दी थी। इन्हें विभाग ने किस जिले में कितनी भरी जानी है, इस पर फैसला लेना था, अब विभाग की ओर से यह फैसला लिया है।

इसमें कांगड़ा जिला के हिस्से सबसे ज्यादा 130 तो मंडी के हिस्से 120 पद आए हैं। वहीं, चंबा जिला को 100 जेबीटी शिक्षक तो शिमला व सिरमौर के हिस्से 90-90 जेबीटी शिक्षक आए हैं। सरकार की स्वीकृति के बाद अब सभी जिलों को रोस्टर तय करना है। इसमें जिले में कितने पद बैचवाइज व कितने कर्मचारी आयोग के माध्यम से भरे जाने हैं, इसका रोस्टर जिला उपनिदेशालय के स्तर पर तय होगा। इसके बाद ही इसे आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिला स्तर पर यह तय करने के बाद पूरा ब्योरा निदेशालय को भेजा जाना है। निदेशक एलिमेंट्री शिक्षक पंकज ललित की ओर से ये निर्देश जारी कर दिए हैं।

किस जिला के हिस्से कितने पद

विभाग के निर्देशों के मुताबिक बिलासपुर में 30, चंबा में 100, हमीरपुर में 90, कुल्लू में 80, मंडी में 120, कांगड़ा में 130, ऊना में 30, शिमला 90, सिरमौर 90, सोलन में 40 लाहौल-स्पीति में 10 पद भरे जाने हैं।

chat bot
आपका साथी