40 विद्यार्थियों समेत 126 पाजिटिव, दो की मौत

जागरण टीम धर्मशाला/डाडासीबा/कांगड़ा कांगड़ा जिले में मंगलवार को 12 स्कूलों के 40 विद्यार्थियों समेत 126 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही दो लोगों की मौत हुई है और 63 स्वस्थ हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 03:30 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 03:30 AM (IST)
40 विद्यार्थियों समेत 126 पाजिटिव, दो की मौत
40 विद्यार्थियों समेत 126 पाजिटिव, दो की मौत

जागरण टीम, धर्मशाला/डाडासीबा/कांगड़ा : कांगड़ा जिले में मंगलवार को 12 स्कूलों के 40 विद्यार्थियों समेत 126 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही दो लोगों की मौत हुई है और 63 स्वस्थ हुए हैं।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन की 12 छात्राएं एक साथ संक्रमित हुई हैं। इसके अलावा धवाला के चार, मनोह सिहाल के दो, कोटला बेहड़ व रक्कड़ के तीन, डाडासीबा, लंबागांव, सरी, खुंडियां व निजी स्कूलों के बच्चे भी पाजिटिव आए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन सिंह गुप्ता ने बताया कि मसरेहड़ की 80 वर्षीय महिला व दाड़ी की 54 वर्षीय महिला की डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में मौत हुई है। उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए लोग ढक्की, कबाड़ी, इक जोत कालोनी रामनगर धर्मशाला, मूमता, मस्सल, कोटला बेहड़, रक्कड़, कोटला, बदूही, लखवाल, बीरता, सुनहेत, मोलीचक्क, डाडासीबा, लोअर लंबागांव, सुखार, चलाली, सलेटी, सरोत्री, सरी, टुंडु, दरगेला, बंदाल, ठेहड़, गाहलियां, लंज, दाड़ी, गुम्मर, डढम्ब, शामनगर, अलोह, टिक्कर, नंगल चौक, गंगथ, अंबोटू, शाहपुर, खुंडियां, धवाला, सिहोरपाई, हटवास, मनोह सिहाल, रैहन, राजा का तालाब, कुरल, पनापर, गदियाडा, चढि़यार व सिबल क्षेत्रों के हैं। मंगलवार को 6827 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं, देहरा ब्लाक की धवाला पंचायत के वार्ड छह से नौ को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने बताया कि कोरोना के एक साथ कई मामले आने पर यह कदम उठाया है। वहीं, कांगड़ा उपमंडल में दो सरकारी व एक निजी स्कूल में संक्रमण के मामले आने पर प्रशासन ने तत्काल तीनों को स्कूलों को बंद कर दिया है। साथ ही स्कूलों के क्षेत्रों को बफर जोन व आसपास के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने इस बाबत पुष्टि की है।

..

कोरोना/वैक्सीन मीटर

24 घंटें में संक्रमित, 126

कुल सक्रिय मामले, 733

24 घंटें में टीकाकरण, 6827

अब तक कुल टीकाकरण, 18,23,836

chat bot
आपका साथी