सराह के 59 लोगों समेत 123 संक्रमित, तीन ने तोड़ा दम

सराह के 59 लोगों समेत जिलेभर में 123 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि तीन ने दम तोड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:50 PM (IST)
सराह के 59 लोगों समेत 123 संक्रमित, तीन ने तोड़ा दम
सराह के 59 लोगों समेत 123 संक्रमित, तीन ने तोड़ा दम

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : सराह के 59 लोगों समेत जिलेभर में 123 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। 128 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। अब तक जिले में 45593 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 43775 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में सक्रिय मामले 796 हैं और कोरोना से 1018 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि बैजनाथ का 62 वर्षीय बुजुर्ग, जलेहड़ बनूरी का 65 वर्षीय बुजुर्ग व सलियाणा पालमपुर की 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है। पालमपुर, खड़ानाल, हटवास, मनसिबल, थुरल, मकड़ोटी, लदवाड़ा शाहपुर, नूरपुर, नगरोटा बगवां, ग्लोरा, घुरकड़ी, रक्कड़, बीड़, रमेहड़, धर्मशाला कैंट, नंदपुर, पपाहन, घाड़जरोट, बडूखर, कोटला, झुंब फतेहपुर, कंदराल, वाल्मीकि कालोनी धर्मशाला, सराह व बिलासपुर के लोग संक्रमित हुए हैं।

ज्वालामुखी की हिरन पंचायत कोरोना मुक्त

ज्वालामुखी की पंचायत हिरण कोरोना मुक्त हो गई है। प्रधान ममता ठाकुर व उपप्रधान हरि सिंह ने बताया कि जो लोग पाजिटिव थे, वे स्वस्थ हो चुके हैं। इनका होम आइसोलेशन में उपचार हुआ है। शुक्रवार को प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों व लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए और सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

बाघनी व तंगरोटी में 142 टेस्ट, सबकी रिपोर्ट नेगेटिव

पंचायत घर बाघनी व तंगरोटी खास में 142 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए और सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह जानकारी बाघनी पंचायत प्रधान सुरेश धीमान व तंगरोटी खास के प्रधान योगेश ने दी।

chat bot
आपका साथी