118 ने जीती कोरोना से जंग, 18 संक्रमित

जागरण संवाददाता धर्मशाला कांगड़ा जिले में रविवार को 118 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 05:12 AM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 05:12 AM (IST)
118 ने जीती कोरोना से जंग, 18 संक्रमित
118 ने जीती कोरोना से जंग, 18 संक्रमित

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में रविवार को 118 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली, जबकि 18 वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। जिले में अब तक 7570 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 614 सक्रिय मामले हैं। साथ ही 181 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित हुए लोग बुटेल चौक पालमपुर, नगरोटा बगवां, मारंडा, एसबीआइ योल, बल्ला, ज्वालामुखी, हरनेरा, दाड़ी, अप्पर भरमोली, डाडासीबा, नटेहड़ व नैहरनपुखर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

........................

टेस्ट करवाने में तियारा ब्लॉक अव्वल

संवाद सूत्र, कांगड़ा : हिम सुरक्षा अभियान के तहत कोविड-19 के टेस्ट करवाने में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र तियारा जिलेभर में अव्वल रहा है। बीएमओ डाक्टर संजय भारद्वाज ने बताया इस सप्ताह जिले के 13 स्वास्थ्य ब्लॉक में 15220 टेस्ट किए गए। तियारा ब्लॉक के तहत 2463 टेस्ट किए गए हैं और आधार पर ब्लॉक जिले में प्रथम रहा है। 1706 टेस्ट के साथ शाहपुर ब्लॉक दूसरे व 1302 टेस्ट के साथ गंगथ ब्लॉक तीसरे स्थान पर रहा है। इस सप्ताह डाडासीबा में 1067, थुरल में 774 तथा इंदौरा में 794 टेस्ट किए गए हैं।

......................

बाजार खुले रहने से लौटी रौनक

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : जिला कांगड़ा के सभी बाजारों में रविवार को दोबारा रौनक लौट आई। साथ ही एचआरटीसी की गाड़ियों समेत निजी बसें भी चलीं। पिछले कुछ समय से जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रात्रि क‌र्फ्यू के साथ रविवार को बाजार बंद करने के आदेश जारी हुए थे। इस कारण लोगों का परिवहन सेवा नहीं मिल रही थी। अब सरकार ने रात्रि क‌र्फ्यू में राहत देते हुए इसे रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर दिया है। साथ ही रविवार को बाजार खोलने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। रविवार को जिलेभर में सभी दुकानें खुली रहीं। रविवार को एचआरटीसी के धर्मशाला डिपो से 13 लांग रूटों के साथ स्थानीय रूटों पर भी बसें चलाई गईं। उधर, एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मशाला पंकज चड्ढा ने बताया कि रविवार को सवारियों की संख्या पर ही बसें चलाई गई।

chat bot
आपका साथी