बल्ला (नगरी) के 21 लोगों समेत 116 संक्रमित, दो की मौत

बल्ला (नगरी) के 21 व पद्दर (जवाली) के 12 लोगों समेत जिलेभर में शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:42 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 09:42 PM (IST)
बल्ला (नगरी) के 21 लोगों समेत 116 संक्रमित, दो की मौत
बल्ला (नगरी) के 21 लोगों समेत 116 संक्रमित, दो की मौत

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : बल्ला (नगरी) के 21 व पद्दर (जवाली) के 12 लोगों समेत जिलेभर में शनिवार को 116 लोग संक्रमित हुए हैं। एक बुजुर्ग महिला व युवती की कोरोना से मौत हुई है। जिलेभर में 198 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। अब तक जिले में 45143 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 42960 कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब सक्रिय मामले 1180 हैं और 999 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि हाड़ा शाहपुर की 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला व जिया पालमपुर की 22 वर्षीय युवती ने दम तोड़ा है। उन्होंने बताया कि करनार्थू फटाहर, मूमता, बल्ह बारू, घुग्गर, पालमपुर, घरोह धर्मशाला, भडियाड़ा कांगड़ा, शाहपुर, दरीणी, दरंग, काथला, सुल्याली, राम चौक पालमपुर, योल कैंट, अमतराड़, बैजनाथ, सेहल, बीड़, राजा खासा, सूरजपुर, 53 मील, नूरपुर, चड़ी, द्रम्मण, हाड़ा शाहपुर, तियारा, सुक्कड़, शामनगर धर्मशाला, बल्ला नगरी, परौर, घाड़ जरोट, लुधियाड़ जवाली, पद्दर, जवाली, पपाहन व फतेहपुर के लोग संक्रमित हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि संक्रमित होने वालों की संख्या बेशक कम हुई है लेकिन लोग इसे हल्के में न लें और कोविड नियमों का पालन कर नियमित मास्क पहनें और बार-बार हाथों को साबुन व सैनिटाइजर से साफ करें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से परहेज करें और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें।

chat bot
आपका साथी