Hamirpur Police Bharti : हमीरपुर में पुलिस कांस्टेबल के 112 पदों पर होगी भर्ती

Hamirpur Police Bharti पुलिस लाइन हमीरपुर में तीन से 13 जनवरी तक होने वाली पुलिस कांस्टेबल व चालकों की भर्ती के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पुलिस अधीक्षक डा. आकृति शर्मा ने भर्ती को सुचारू रूप से करवाने के लिए योजना तैयार कर ली हैं।

By Virender KumarEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 09:01 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 09:01 PM (IST)
Hamirpur Police Bharti :  हमीरपुर में पुलिस कांस्टेबल के 112 पदों पर होगी भर्ती
हमीरपुर में पुलिस कांस्टेबल के 112 पदों पर भर्ती होगी । जागरण आर्काइव

हमीरपुर, जागरण संवाददाता। Hamirpur Police Bharti, पुलिस लाइन हमीरपुर में तीन से 13 जनवरी तक होने वाली पुलिस कांस्टेबल व चालकों की भर्ती के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पुलिस अधीक्षक डा. आकृति शर्मा ने भर्ती को सुचारू रूप से करवाने के लिए योजना तैयार कर ली हैं। हमीरपुर में 112 पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होगी जिनमें 72 पदों पर पुरुषों, 24 पदों पर महिलाओं व चालक के 14 पदों पर पुरुषों की भर्ती होगी।

12903 महिला व पुरुष अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 12487 अभ्यर्थियों ने आवेदन के साथ फीस जमा की है जबकि 416 अभ्यर्थियों की फीस लंबित है। 9719 पुरुषों, 2768 महिलाओं, चालक पदों के लिए 256 पुरुषों ने आवेदन किया है।

एसपी ने बताया कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस भर्ती का पूरा शेड्यूल दिसंबर में जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भर्ती में बुलाने की तिथि व एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे।

कला अध्यापकों के पदों के लिए दस्तावेज जांचे

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में कला अध्यापकों के पदों पर बैचवाइज आधार पर करवाई काउंसलिंग में प्रदेशभर के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। काउंसलिंग में मंडी के 295, बिलासपुर के 155, चंबा के 143, सोलन के 72, सिरमौर के 57, कांगड़ा के 62, ऊना के 56, शिमला के 50, कुल्लू के 26, लाहुल-स्पीति के छह तथा किन्नौर के छह अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक संजय ठाकुर ने बताया कि काउंसलिंग के दूसरे दिन शुक्रवार को दस्तावेजों की जांच की गई।

chat bot
आपका साथी