करमापा मठ के 98 बौद्ध भिक्षुओं समेत 108 कोरोना संक्रमित Kangra News

Coronavirus Kangra कांगड़ा जिले के उपमंडल धर्मशाला के तहत सिद्धबाड़ी स्थित करमापा मठ में बौद्ध भिक्षुओं के कोरोना संक्रमित होने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मठ में 25 फरवरी से कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं।

By Edited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:59 AM (IST)
करमापा मठ के 98 बौद्ध भिक्षुओं समेत 108 कोरोना संक्रमित Kangra News
करमापा मठ में बौद्ध भिक्षुओं के कोरोना संक्रमित होने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। कांगड़ा जिले के उपमंडल धर्मशाला के तहत सिद्धबाड़ी स्थित करमापा मठ में बौद्ध भिक्षुओं के कोरोना संक्रमित होने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मठ में 25 फरवरी से कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं। सोमवार को जिलेभर में 108 लोग वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं और इनमें से 98 करमापा मठ के ही हैं। बड़ी बात यह है कि मठ में रहने वाले सभी भिक्षुओं की रिपोर्ट नहीं आई है। अभी तक करीब 100 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। मठ में मौजूदा समय में करीब साढ़े तीन सौ भिक्षु व स्टाफ सदस्य रहते हैं। जिले में एक ही दिन में 100 से अधिक लोग लंबे समय बाद संक्रमित हुए हैं।

दिसंबर के बाद जिले में कोरोना संक्रमण का दौर थमने लगा था। दिसंबर से पूर्व हर रोज 100 से अधिक लोग संक्रमित हो रहे थे। उस समय स्वास्थ्य विभाग रोजाना 1200 से 1500 लोगों के सैंपल ले रहा था। अब विभाग दिन में 100 से अधिक लोगों के सैंपल नहीं ले रहा है। बौद्ध भिक्षुओं के अलावा 10 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि करमापा मठ के अलावा शाहपुर के सारनु, धर्मशाला के सिद्धपुर, द्रमण, चौंतड़ा, नगरोटा सूरियां, फतेहपुर व नगरोटा बगवां क्षेत्रों के लोग भी संक्रमित हुए हैं। साथ ही पांच लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में अब तक 8565 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 8137 ने वैश्विक महामारी को मात दी है। 219 लोगों का उपचार चल रहा है और 207 की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी