10 ने दी कोरोना को मात, छह पॉजिटिव

जागरण संवाददाता धर्मशाला रक्षाबंधन कांगड़ा जिले के लिए राहत की सौगात लेकर आया है। सोमव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:16 AM (IST)
10 ने दी कोरोना को मात, छह पॉजिटिव
10 ने दी कोरोना को मात, छह पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : रक्षाबंधन कांगड़ा जिले के लिए राहत की सौगात लेकर आया है। सोमवार को जिले में 10 लोगों ने कोरोना को मात दी, जबकि छह पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित लोगों को कोविड केयर सेंटरों में शिफ्ट कर दिया है।

छतड़ी निवासी 23 वर्षीय युवक, कंडी नगरोटा बगवां निवासी 26 वर्षीय युवक, पठियार निवासी 30 वर्षीय महिला, तियारा निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति, इंदौरा निवासी 22 वर्षीय युवक, चलवाड़ा निवासी 50 वर्षीय महिला, चलवाड़ा निवासी 26 वर्षीय युवती, भवारना निवासी 30 वर्षीय युवक, बैजनाथ निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति और 30 वर्षीय पालमपुर निवासी स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इनमें से सात कोविड केयर सेंटर डाढ व शेष बैजनाथ में उपचाराधीन थे। इन सभी को सात दिन तक होम क्वारंटाइन का आदेश दिया है। इसके अलावा तहसील जवाली के तहत जरपाल निवासी 20 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया था। 23 वर्षीय, 21 वर्षीय व 19 वर्षीय युवक पश्चिम बंगाल से 26 जुलाई को भोग्रवां तहसील इंदौरा आए थे और अब सभी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा गांव मरेरा तहसील देहरा निवासी 26 वर्षीय पैरामिलिट्री का जवान चेन्नई से आया था और पॉजिटिव आया है। एसएसबी सपड़ी में तैनात 28 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव आया है और यह 25 जुलाई को उत्तराखंड से आया था। पश्चिम बंगाल से आए युवकों को कोविड केयर सेंडर डाढ और शेष को बैजनाथ शिफ्ट किया है।

chat bot
आपका साथी