पंचायत प्रधान ने किया वाटर टैंक का निरीक्षण

सुजानपुर ब्लॉक की चमियान पंचायत के गांव ग्रोउडू में 40 हजार लीटर के वाटर टैंक का निर्माण किया जा रहा है। इस क्षेत्र में पिछले कई वर्षो से पानी की भारी किल्लत रहती थी। जिस कारण गांववासियों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ता था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:53 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 05:53 PM (IST)
पंचायत प्रधान ने किया वाटर टैंक का निरीक्षण
पंचायत प्रधान ने किया वाटर टैंक का निरीक्षण

चित्र: 19

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : सुजानपुर ब्लॉक की चमियान पंचायत के गांव ग्रोउडू में 40 हजार लीटर के वाटर टैंक का निर्माण किया जा रहा है। क्षेत्र में पिछले कई वर्षो से पानी की भारी किल्लत रहती थी। स्थानीय पंचायत प्रधान बीना कुमारी व बूथ अध्यक्ष प्रकाश सडियाल ने काम का निरीक्षण किया और कहा कि गांव वासियों की समस्या को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समक्ष उठाया। जिस कारण इस टैंक का बनना सुनिश्चित हो पाया है। इसके साथ ही 50 हजार लीटर का टैंक स्पाहल वासियों के लिए, 40 हजार लीटर चमियोला व 51 हजार लीटर पानी की क्षमता वाला टैंक चमियाणा के लिए बन गए हैं, जिस कारण अब इस इलाके में पानी की कमी को पूरा किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी