मास्क न पहना तो अब होगा 5000 रुपये जुर्माना

जागरण संवाददाता हमीरपुर लॉकडाउन से लेकर अनलॉक तक हमीरपुर पुलिस ने प्रथम चरण के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:18 AM (IST)
मास्क न पहना तो अब होगा 5000 रुपये जुर्माना
मास्क न पहना तो अब होगा 5000 रुपये जुर्माना

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : लॉकडाउन से लेकर अनलॉक तक हमीरपुर पुलिस ने प्रथम चरण के अभियान में मॉस्क न लगाने वालों के खिलाफ काफी सख्ती दिखाई हैं। पुलिस टीमों ने बिना मॉस्क के रहने वाले लोगों पर 18 मामले दर्ज किए हैं। हर व्यक्ति को 500 रुपये जुर्माना किया गया है। मास्क न लगाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस इसी सप्ताह दूसरे चरण का अभियान शुरू करने जा रही हैं। अब पुलिस टीम को सख्त हिदायत दी गई हैं कि बिना मास्क कोई भी दिखता है तो सीधे तौर उसके 5000 हजार रुपये जुर्माना कर दिया जाए, ताकि सरकार व प्रशासन के नियमों को पलीता न लग सके। पता चला है कि सरकार व प्रशासन की ढील के बाद दस से 20 प्रतिशत लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं जोकि दूसरों के लिए घातक साबित हो सकता हैं। हमीरपुर पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान सरकार व प्रशासन के बनाए नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई हैं। कोरोना कॉल के तीन माह के दौरान जिलेभर के सभी थानों में 89 मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार व प्रशासन के नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी। उन्होंने कहा कि हर छोटे - बड़े शहर में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी और आने जाने - वाले गाड़ी चालकों सहित अन्य लोगों पर नजर रखी जाएगी कि वे मॉस्क पहनकर गाड़ी चला रहे हैं।

chat bot
आपका साथी