नादौन व गलोड़ में आफत की बारिश

गत चार दिनों से क्षेत्र भर में हुई भारी बरसात के बाद मंगलवार सुबह विकास खण्ड नादौन की लाहड़ कोटलू पंचायत के झमेड़ गांव में दो भाइयों का कच्चा स्लेट पोश मकान गिर गया। जिससे उनका काफी नुक्सान हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 08:22 PM (IST)
नादौन व गलोड़ में आफत की बारिश
नादौन व गलोड़ में आफत की बारिश

जागरण टीम, नादौन/गलोड़ : नादौन व गलोड़ में बारिश से काफी नुकसान हुआ है। नादौन की लाहड़ कोटलू पंचायत के झमेड़ गांव में दो भाइयों उमेश तथा सुदर्शन पुत्र मणी राम का कच्चा स्लेटपोश मकान ढह गया। उन्होंने बताया कि घर का सारा जरूरी सामान मलबे में दब गया है। वहीं, इसी गांव के कमलदीप पुत्र अनंत राम के घर का एक भाग गिर गया है। पोंखर गांव में सवित्रा देवी पत्नी गोरख राम का रसोई घर बारिश से गिर गया है। नायब तहसीलदार मनोहर लाल ने बताया कि संबंधित पटवारियों से नुकसान की रिपोर्ट मांगी है। उधर, गलोड़ क्षेत्र की गोइस पंचायत में बारिश से जमीन धंसने से निर्मला देवी के मकान में दरारें आ गई हैं। उन्होंने बताया कि जो पैसे उन्होंने मेहनत मजदूरी से जोड़े थे और खुद का आशियाना बनाया था आज मात्र दो-तीन सालों में ही वह भारी बरसात की वजह से ढहने के कगार पर पहुंच गया है। मनसाई पंचायत में सदोह के विधि चंद के मकान में भी दरारें आ गई हैं। मनसाई गांव के गुलाब ¨सह ब केसरी देवी के मकान भी ढहने की स्थिति में है। बरजढ़ में जमीन धंसने से मंदिर को खतरा उत्पन्न हो गया है। वहीं मैड़ गांव के राजकुमार पुत्र जयराम शर्मा राकेश कुमार पुत्र बलिराम का मकान भी बरसात की वजह से गिरने की स्थिति में पहुंच गया है। गोइस पंचायत प्रधान राजीव ठाकुर ने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज देंगे। मनसाई की प्रधान सुषमा धीमान ने भी पंचायत का दौरा किया है।

chat bot
आपका साथी