नादौन के वार्ड तीन में अब नही होगी पानी की किल्लत

संवाद सहयोगी नादौन उपमंडल के वार्ड तीन में करीब छह महीनों से चली आ रही पेयजल की समस्या क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:15 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 04:15 PM (IST)
नादौन के वार्ड तीन में अब नही होगी पानी की किल्लत
नादौन के वार्ड तीन में अब नही होगी पानी की किल्लत

संवाद सहयोगी, नादौन : उपमंडल के वार्ड तीन में करीब छह महीनों से चली आ रही पेयजल की समस्या का समाधान जल शक्ति विभाग ने अब नई पेयजल पाइपें डालकर स्थाई तौर पर कर दिया है, जिसके लिए वार्ड तीन के लोगों ने जल शक्ति विभाग का आभार प्रकट किया है। लोगों में रघुबीर, सन्नी, बलदेव, अनिल, मनु, रमेश, राजकुमार, राजी, काका, सोनू आदि का कहना है कि इस वार्ड में लंबे समय से पेयजल की निरंतर आपूर्ति न होने के कारण लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा था, क्योंकि उपरोक्त स्थल में डाली गई मेन पेयजल पाइपलाइन जंग से खराब हो चुकी थी। विभाग की ओर से मरम्मत किए जाने के बाद भी मेन पाइप से पानी की लीकेज लगातार होती थी। इसी समस्या के चलते लोगों के घरों में लगे नलों तक पानी की आपूर्ति नहीं पहुंच पाती थी। कई बार विभाग को इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए लोगों ने गुहार लगाई परंतु समस्या का पूर्ण से समाधान नहीं हो पाया। एक सप्ताह पहले इस समस्या को जल शक्ति विभाग के एक्सईएन राकेश ठाकुर के ध्यान में लाया गया तथा उन्होंने विभाग के कर्मचारियों को इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए और एक सप्ताह में ही विभाग ने समस्या का समाधान कर दिया। जल शक्ति विभाग हमीरपुर के एक्सईएन राकेश ठाकुर ने बताया कि नादौन के वार्ड तीन में पेयजल की समस्या का पता लगने पर और निरीक्षण के उपरांत इस समस्या का स्थायी समाधान कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी