मंगनोटी के ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान

संवाद सहयोगी बड़सर जल शक्ति विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने पेयजल समस्या की शिकायत के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:27 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:27 PM (IST)
मंगनोटी के ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान
मंगनोटी के ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान

संवाद सहयोगी, बड़सर : जल शक्ति विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने पेयजल समस्या की शिकायत के निवारण के लिए मंगनोटी गांव में पेयजल योजना में आए फाल्ट को खोज निकाला। ग्रामीणों ने जब अनदेखी के बारे में एक शिकायत पत्र स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को भेजकर उनसे गांव का दौरा करने की अपील की थी। साथ ही करीब तीन माह से बाधित हो रही पेयजल लाइन को लेकर भी अपनी समस्याएं उठाई थी। मंगनोटी गांव के ज्ञान चंद ने बताया कि करीब ढाई माह से वह जल शक्ति विभाग के चक्कर काट रहे थे। इस संदर्भ में जल शक्ति विभाग बिझड़ी के कनिष्ठ अभियंता अनिल धीमान ने बताया कि शिकायतकर्ता ज्ञान चंद के पत्र पर कार्यवाही के अनुसार गांव की पेयजल लाइन को ठीक कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी