टिल्ला गांव सड़क का निर्माण अंतिम चरण में

संवाद सहयोगी नादौन किटपल पंचायत के टिल्ला चौक से टिल्ला गांव तक निर्माणाधीन सड़क का जल्द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 05:37 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 05:37 PM (IST)
टिल्ला गांव सड़क का निर्माण अंतिम चरण में
टिल्ला गांव सड़क का निर्माण अंतिम चरण में

संवाद सहयोगी, नादौन : किटपल पंचायत के टिल्ला चौक से टिल्ला गांव तक निर्माणाधीन सड़क का जल्द लोकार्पण किया जाएगा। करीब 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली इस संपर्क सड़क का युद्धस्तर पर निर्माण कार्य चला हुआ है, जिसे जल्द ही लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने इस संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को मौजूदा जयराम सरकार ने पूरा कर सौगात दी है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और क्षेत्र के लोग जल्द ही सड़क सुविधा से जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक हजार 200 मीटर की लंबाई वाले इस संपर्क सड़क मार्ग पर करीब 48 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इस अवसर पर उनके साथ ग्राम केंद्र अध्यक्ष सुनील कुमार, बडोई के बूथ प्रधान नरेंद्र सिंह, भूपिदर सिंह, बलवीर सिंह, ओंकार चंद, राजिदर सिंह, किटपल की बूथ प्रधान प्रोमिला देवी, संदीप कुमार, वीना देवी, जगदीश चंद, मोहिदर सिंह और टिका मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी