इंद्रपाल चौक में यातायात नियंत्रित करने की नहीं व्यवस्था

नादौन के इन्द्रपाल चौंक से खालसा चौंक तक ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन द्वारा पुलिस मैन या किसी होमगार्ड जवान की तैनाती न करने से यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इन्द्रपाल चौंक पर ज्वालामुखी, हमीरपुर तथा होशियारपुर की ओर से आने-जाने वाले वाहनों का भरी दबाब बना रहता है जबकि यहां व्यस्त मार्किट तथा बस स्टैंड निकट होने से पैदल यात्रियों की भी भीड़ रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 04:46 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 04:46 PM (IST)
इंद्रपाल चौक में यातायात नियंत्रित करने की नहीं व्यवस्था
इंद्रपाल चौक में यातायात नियंत्रित करने की नहीं व्यवस्था

संवाद सहयोगी, नादौन : नादौन के इंद्रपाल चौक से खालसा चौक तक यातायात को नियंत्रित करने के लिए कोई व्यवस्था न होने के कारण हादसे का डर सता रहा है। यहां न तो पुलिस कर्मी और न ही गृहरक्षक तैनात किया गया है। इंद्रपाल चौक पर ज्वालामुखी, हमीरपुर व होशियारपुर आने-जाने वाले वाहनों का भारी दबाव रहता है जबकि यहां व्यस्त मार्केट व बस स्टैंड निकट होने से राहगीरों की भीड़ रहती है। वहीं इसी स्थल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर खालसा चौक पर मुख्य बाजार, अस्पताल व कोर्ट रोड होशियारपुर, धनेटा व हमीरपुर मार्ग और जाने वाले वाहनों की भीड़ केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए मुसीबत का कारण रहती है। सुनील, राकेश, सोनू, नीरज, संजीव, रोहित, संजय ने कहा कि इंद्रपाल चौक पर बीते समय में अव्यवस्थित ट्रैफिक से जानलेवा दुर्घनाएं हो चुकी हैं। उन्होनें यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मचारी व होमगार्ड तैनात करने की मांग की है। उधर, एसपी रमन कुमार मीणा ने कहा कि नादौन पुलिस को इस संबंध में आदेश दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी