कृष्णानगर में लाखों रुपये के आभूषण व 35 हजार रुपये चोरी

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड एक कृष्णानगर में लाखों रुपये के गहने व नकदी चारी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:53 PM (IST)
कृष्णानगर में लाखों रुपये के
आभूषण व 35 हजार रुपये चोरी
कृष्णानगर में लाखों रुपये के आभूषण व 35 हजार रुपये चोरी

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड एक कृष्णानगर में लाखों रुपये के आभूषण और 35 हजार रुपये चोरी हो गए। जिस घर में चोरी हुई, उसके परिवार के सदस्य पीजीआइ चंडीगढ़ गए थे तो पीछे से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। हमीरपुर के वार्ड 10 में भी चोरी हुई थी और चोर 60 हजार रुपये के जेवरात ले गए थे। इस मामले में भी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है

वार्ड एक कृष्णानगर में चोरी की वारदात के संबंध में परिवार के सदस्यों को रविवार रात को पता चला जब वे पीजीआइ चंडीगढ़ से घर लौटे। सूचना मिलने के बाद सदर थाना हमीरपुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके अलावा दोपहर को हमीरपुर के डीएसपी रोहिन डोगरा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अगल-बगल के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके। घर के मालिक पुरुषोत्तम ने बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब थी। इस कारण व ेबुधवार को परिवार समेत पीजीआइ चंडीगढ़ चले गए थे। जब वे घर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। जब उन्होंने कमरे के अंदर अलमारियों को देखा। दो अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। पुरुषोत्तम के बेटे अंकुर और बहू आशु का कहना है कि उनके करीब सात लाख रुपये के आभूषण और 35 हजार रुपये चोरी हुए हैं। सोने के आभूषणों के साथ चांदी के आभूषण भी चोरी हुए हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि चोरी किए गए सामान को जल्द रिकवर किया जाए। मौके से एकत्रित किए साक्ष्य

चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। साथ लगते घर में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जाएगा।

-निर्मल सिंह, एसएचओ, सदर थाना हमीरपुर

chat bot
आपका साथी