टीजीटी कला संघ ने गठित की चार नई कमेटियां

जागरण संवाददाता हमीरपुर हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ अध्यक्ष सुरेश कौशल व मह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:23 PM (IST)
टीजीटी कला संघ ने गठित की चार नई कमेटियां
टीजीटी कला संघ ने गठित की चार नई कमेटियां

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ अध्यक्ष सुरेश कौशल व महासचिव विजय हीर ने राज्य कार्यकारिणी को मजबूत बनाते हुए संघ की आंतरिक प्रशासन कमेटी व अनुशासन कमेटी गठित की है। अनुशासन कमेटी में संघ के ऊना इकाई प्रधान रवीन्द्र गुलेरिया चेयरपर्स, चंबा के प्रधान नीरज भारद्वाज वाइस- चेयरपर्सन, बिलासपुर इकाई प्रधान राकेश चौधरी अनुशासन कार्यवाही अग्रेषण सचिव, कांगड़ा इकाई प्रधान संजय चौधरी को अनुशासन कार्यवाही सचिव, हमीरपुर इकाई अध्यक्ष डा. सुनील दत्त को ड्राफ्ट्समैन, आंतरिक निरीक्षण सचिव रवि दत्त, मेमो सृजनकर्ता मनोज कुमार, सिरमौर इकाई अध्यक्ष देशराज शर्मा को विधि सलाहकार, मेमो अनुपालन सचिव बिलासपुर से राजेश्वर डढवालिया, पर्सनल हीयरिग अधिकारी प्रवीण चंदेल (बिलासपुर), एक्जीक्यूटिव सदस्य सोलन जिलाध्यक्ष अमित छाबड़ा और लाहुल-स्पीति इकाई अध्यक्ष रिग्•िान सैंडप, रीता भारद्वाज (सिरमौर), रीता बल्याणी (मंडी) को बनाया गया है । संघ की आंतरिक प्रशासनिक इकाई में ऊना से मनोज कुमार, गुरदीप सिंह, रामकृष्ण, सिरमौर से अशोक शर्मा, वीरभद्र नेगी, सोलन से बलदेव, लोक राज शर्मा, कंवर सिंह, बिलासपुर से अशोक कुमार, रूप लाल, विनोद कुमार, हमीरपुर से अशोक राणा, संजीव ठाकुर, पंकज जम्वाल, कांगड़ा से राज कुमार राणा, संजय कुमार, चंबा से नारायण ठाकुर व प्रमोद कुमार,, शिमला से वीरेंद्र वर्मा, कुल्लू से हंस राज को जोड़ा गया है। संघ के महिला विग में मंडी से रीता बल्याणी,कमला देवी , संगीता शर्मा, सिरमौर से साक्षी और रीता भारद्वाज, सोलन से अर्चना और गीता पुंडीर, लाहुल स्पीति से विमला देवी, अनीता , हमीरपुर से सुषमा मंडयाल, निशा कौशल, मीना , कुल्लू से अनीता, बिलासपुर से सुमन और संतोष, कांगड़ा से नीलम कुमारी को संघ में नामित किया गया है। ट्रायबल एंड हार्ड एरिया कमेटी में लाहुल स्पीति से रिग्•िान सैंडप, अमर सिंह, विमला देवी, शोभा राम, अनीता, अजीत , दिनेश , नील चंद और किन्नौर से राम कृष्ण, जोगिन्द्र सिंह व मस्त राम को शिक्षकों की मदद का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा संघ ने 64 सदस्यों का स्त्रोत एवं विचार समूह गठित किया है।

chat bot
आपका साथी