15 जुलाई तक पूर्ण होंगे टीजीटी कला संघ के चुनाव

जागरण संवाददाता हमीरपुर राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ के खंड इकाइयों के चुनाव 10 ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:15 PM (IST)
15 जुलाई तक पूर्ण होंगे टीजीटी कला संघ के चुनाव
15 जुलाई तक पूर्ण होंगे टीजीटी कला संघ के चुनाव

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ के खंड इकाइयों के चुनाव 10 जुलाई और जिला इकाईयों के चुनाव 15 जुलाई तक होंगे। इस बारे में संघ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कौशल व महासचिव विजय हीर ने बताया कि कुल्लू, किन्नौर, सोलन, शिमला, चंबा, कांगड़ा आदि जिलों में शेष खंडों के चुनाव सम्पन्न होंगे जो कोविड के कारण लंबित रहे। चुनाव में भाग लेने के लिए संघ की त्रैवार्षिक सदस्यता लेनी व सदस्यता फीस भरना अनिवार्य है। सभी खंडों की चयनित कार्यकारिणी की सूचियां व राज्य के लिए तय शेयर 15 जुलाई तक राज्य कार्यकारिणी के पास जमा करना होगा और संघ के खंडस्तरीय, जिलास्तरीय खाते राष्ट्रीयकृत बैंक में खोलने के लिए भी कार्रवाई की जाएगी। जिला कुल्लू व किन्नौर की जिला कार्यकारिणी का भी चुनाव राज्य कार्यकारिणी की देखरेख में होगा।

-----------------

2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को राहत दे सरकार

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ के सचिव विजय हीर ने कहा कि नीलम कौशल बनाम हिमाचल सरकार मामले का निर्णय 26 जुलाई, 2010 को आया था और इसमें टीजीटी शिक्षकों को पदोन्नति में मुख्याध्यापक या प्रवक्ता पदोन्नति में से एक विकल्प चुनने के लिए निर्णय आया था जो आगे हुए विभिन्न मामलों में जारी रहा मगर तीन दिसंबर 2014 को जारी अधिसूचना को 24 दिसंबर, 1981 के उपरांत से लागू किया गया और पुरानी अन्य सभी अधिसूचनाओं को सुपरसीड किया गया। ऐसे में प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्णय को लागू करने की तिथि 26 जुलाई, 2010 व उपरांत होनी चाहिए जिसके अभाव में अनेक वरिष्ठ शिक्षक पदोन्नति बिना ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे शिक्षकों के लिए वरिष्ठता अनुसार पदोन्नति के अवसर दोनों पदोन्नति चैनल में से चुनने का अवसर उन शिक्षकों को मिलना चाहिए जो कि 26 जुलाई, 2010 से पहले नियुक्त हो चुके थे। संघ ने सरकार से मांग की कि वरिष्ठ शिक्षकों की इस मांग पर कैबिनेट में चर्चा करके एकमुश्त राहत दी जाए।

chat bot
आपका साथी