स्वास्थ्य व प्रदेश वित्त सचिव को भेजी संघ की मागें

जागरण संवाददाता हमीरपुर मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने प्रदेश राजकीय टीजीटी कला संघ की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 04:52 PM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 04:52 PM (IST)
स्वास्थ्य व प्रदेश वित्त सचिव को भेजी संघ की मागें
स्वास्थ्य व प्रदेश वित्त सचिव को भेजी संघ की मागें

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने प्रदेश राजकीय टीजीटी कला संघ की 11 नई मांगों पर कार्रवाई की है। ईसीएचएस व हिमकेयर कार्ड की तर्ज पर कर्मचारियों के लिए कैशलैस मेडिकल उपचार कार्ड बनाने और विस्तृत योजना का आकलन बजट प्रविधान सहित करने के लिए संघ की मांग को मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी और प्रदेश वित्त सचिव प्रबोध सक्सेना को भेजा है। राजकीय टीजीटी कला संघ ने मुख्य सचिव का आभार जताया है।

महासचिव विजय हीर ने बताया कि कर्मचारियों को इंपेनल अस्पतालों में सीधे इलाज की सुविधा बिना कागजी झंझट देने के लिए मांग की गई थी। संघ की मांगें हैं कि समस्त शिक्षक वर्ग की शीघ्र पदोन्नतियां करते हुए भर्ती पदोन्नति नियमों का सम्मान और उचित संशोधन, कमीशन पास करने वाले कर्मचारी को केंद्रीय नियमावली की तर्ज पर पूर्व सेवा के समस्त प्रकार के लाभ देना, प्रदेश शैक्षिक सेवाएं आयोग की स्थापना करना, सामाजिक अध्ययन विषय का पाठ्यक्रम घटाना और शिक्षकों के पदोन्नति विवरण वाला रजिस्टर निदेशालय में तैयार करवाना, हिम दर्पण शिक्षा एकीकृत पोर्टल का निर्माण शीघ्र करवाना, पंजाब वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करते हुए मोबाइल भत्ता, बाल शिक्षा भत्ता, उच्च शिक्षा मानदेय प्रदेश के शिक्षकों को प्रदान करना, स्कूलों की भूमि वन विभाग या अन्य कब्जों से मुक्त करवाते हुए स्कूलों के नाम हस्तांतरित करवाने के लिए सरकारी अध्यादेश लाना , डाइट शिक्षकों के लिए कल्याणकारी नीतियों का निर्माण करना , शिक्षकों के स्थायी पहचान-पत्र व हर जिला में सरकारी बजट से शिक्षक सदन बनाना , शिक्षकों को एनसीटीई विनिमय से देय समस्त प्रकार की शैक्षिक अर्हता में छूट लागू करने के लिए विशेष संशोधन समस्त शिक्षक भर्ती पदोन्नति नियमों में समाविष्ट करना शामिल है।

chat bot
आपका साथी