टीसीपी विभाग ने 52 गांवों के लोगों से मांगी आपित्तयां व सुझाव

- ग्राम पंचायत अणु कलां डुग्घा बजूरी और सासन में भी उपलब्ध हैं दस्तावेज जागरण संवाददाता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 05:38 PM (IST)
टीसीपी विभाग ने 52 गांवों के लोगों 
से मांगी आपित्तयां व सुझाव
टीसीपी विभाग ने 52 गांवों के लोगों से मांगी आपित्तयां व सुझाव

- ग्राम पंचायत अणु कलां, डुग्घा, बजूरी और सासन में भी उपलब्ध हैं दस्तावेज

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : नगर एवं ग्राम योजना विभाग ने हमीरपुर योजना क्षेत्र में शामिल किए गए कुल 52 गांवों का वर्तमान भूमि उपयोग दस्तावेज तैयार कर लिया है। इस संबंध में क्षेत्रवासियों की आपत्तियां और सुझाव प्राप्त करने के लिए विभाग ने दस्तावेज का प्रारूप प्रकाशित कर दिया है। यह दस्तावेज आम जनता के निरीक्षण के लिए मंडलीय नगर एवं ग्राम योजना कार्यालय हमीरपुर के अलावा ग्राम पंचायत अणु कलां, डुग्घा, बजूरी और सासन के कार्यालयों में भी उपलब्ध करवाया गया है।

नगर एवं ग्राम योजनाकार हरजिद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्रवासी इस वर्तमान भूमि उपयोग दस्तावेज का निरीक्षण करके इसमें 31 जुलाई 2021 तक के अपने भवनों की प्रविष्टि सुनिश्चित कर लें। हरजिद्र सिंह ने बताया कि गांव लाहड़, डुग्घा खुर्द, डुग्घा कलां, पंजाहली, तरोपका, बरोह, साई ब्राह्मणा, साई उग्यालता, हलाणा, सुनली, भिड़ा, छत्तर, द्रवसाई, समरयाल और कैहडरू के दस्तावेज ग्राम पंचायत कार्यालय डुग्घा में आम जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इसी प्रकार गांव चौकी, डोडरू, सयूणी, घरियाणा जसवालां, घरियाणा ब्राह्मणा, ककरू, खसग्रां, बस्सी, धार सुहारियां, घनाल खुर्द, अणु कलां, मौंही और बोहणी के दस्तावेज ग्राम पंचायत अणु कलां में रखे गए हैं। गांव बजूरी खास, लुहारडा, रड़ा, वारल, दुलेड़ा, निझड, चमारडी, दुगनेडी, झरेडी और भटेड़खुर्द के दस्तावेजों का निरीक्षण ग्राम पंचायत बजूरी के कार्यालय में किया जा सकता है। गांव खाला, मटाणी डीपीएफ, मटाणी, सस्त्र, गोपालनगर, विकासनगर, दडू़ही, जटेहड़ी, सासन, घरथेड़ी ब्राह्मणा, छल बुहला, रकडय़ाल, छल ऊपरला और चनवाल के दस्तावेज ग्राम पंचायत कार्यालय सासन में उपलब्ध करवाए गए हैं। नगर एवं ग्राम योजनाकार ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे वर्तमान भूमि उपयोग दस्तावेज का निरीक्षण करके इसमें अपने भवनों की प्रविष्टि की पुष्टि कर लें। अधिक जानकारी के लिए मंडलीय नगर एवं ग्राम योजना कार्यालय हमीरपुर, संबंधित पंचायत प्रधान या सचिव से संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी