रविवार को दुकानें बंद रखने के निर्देशों की अनदेखी

संवाद सहयोगी गलोड़ प्रशासन ओर से कोविड-19 के दौरान हुए लाकडाउन में अधिसूचना जारी कर हर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:26 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:26 PM (IST)
रविवार को दुकानें बंद रखने के निर्देशों की अनदेखी
रविवार को दुकानें बंद रखने के निर्देशों की अनदेखी

संवाद सहयोगी, गलोड़ : प्रशासन ओर से कोविड-19 के दौरान हुए लाकडाउन में अधिसूचना जारी कर हर रविवार को दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए थे, जो आज तक यथावत हैं लेकिन सरकार के दिशा निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। क्षेत्र के कुछेक दुकानदार सफाई करने के बहाने सारा सारा दिन दुकानें खोल रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में तो रविवार के दिन सुबह ही दुकानें खोल दी जाती हैं। चुनिदा दुकानदार ही सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने में लगे हुए हैं। आर्दश व्यापार मंडल गलोड़ के सचिव रमेश कुमार ने बताया कि रविवार को उन्होंने गलोड़ बाजार का दौरा कि तो ब्रहालड़ी, नारा, बुधवीं, गलोड़, लहडा, नाल्टी, कांगू आदि स्थानों पर दुकानें खुली हुई थी। रविवार के दिन चुनिदा दुकानदार दुकानें खोल कर चांदी कूट रहे हैं, तो कुछ सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने में लगे हुए हैं। आर्दश व्यापार मंडल गलोड़ के उपप्रधान करनैल सिंह का कहना है घरेलू दुकानदार मर्जी से दुकान खोल रहा है, जबकि दूरदराज से आने वाला दुकानदार भारी भरकम किराया भरने के बाद भी नियमों का पालना कर रहा है, ऐसे में जो भी सरकार के नियमों की अवहेलना कर रहा है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी