सुजानपुर के खैरी में बनेगा गौ अभयारण्य

जागरण संवाददाता हमीरपुर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के खैरी में गौ अभयारण्य का निर्माण कार्य श्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:30 PM (IST)
सुजानपुर के खैरी में बनेगा गौ अभयारण्य
सुजानपुर के खैरी में बनेगा गौ अभयारण्य

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के खैरी में गौ अभयारण्य का निर्माण कार्य शुरू हो गया हैं। पशुपालन विभाग हमीरपुर की ओर से इस गौ अभयारण्य को बेहतर रूप से तैयार किया जा रहा है और इसका कार्य लोक निर्माण विभाग को दिया गया है।

सुजानपुर क्षेत्र में बेसहारा पशुओं की भरमार को देखते हुए लोगों द्वारा बार - बार की जा रही गौ अभायरण्य की मांग अब सिरे चढ़ गई हैं। बहरहाल, सुजानपुर के खैरी में 153 कनाल भूमि पर गौ अभायरण्य का निर्माण किया जा रहा हैं। इस गौ अभायरण्य को तैयार करने के लिए एक किलोमीटर लंबी दीवार बनाई जा रही है, इसमें 450 के करीब बेसहारा पशुओं को रखने का प्रावधान हैं और सरकार इन पशुओं को पूरा खर्चा उठाएगी। गौ अभायरण्य के निर्माण पर दो करोड़ 56 लाख सात हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं। सहायक उपनिदेशक परियोजना हमीरपुर राकेश भंगालिया ने कहा कि सुजानपुर क्षेत्र के खैरी में गौ अभायरण्य बनाया जा रहा है, इसके बन जाने से किसानों को बेसहारा पशुओं की परेशानी से निजात मिल जाएगी। लंबे समय से जारी लोगों की मांग पूरी हो गई है।

chat bot
आपका साथी