हमीरपुर जिले ने पेश की विकास की मिसाल

51वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर जिला मुख्यालय हमीरपुर के अलावा सभी उ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:05 PM (IST)
हमीरपुर जिले ने पेश की विकास की मिसाल
हमीरपुर जिले ने पेश की विकास की मिसाल

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : 51वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर जिला मुख्यालय हमीरपुर के अलावा सभी उपमंडल मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। बचत भवन हमीरपुर में जिलास्तरीय समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त देबाश्वेता बानिक ने की। उन्होंने कहा कि प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस के 50 वर्ष पूरे कर रहा है और यह गर्व का अवसर है। जिस प्रकार छोटा राज्य होने के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनाई है, उसी प्रकार हमीरपुर जिले ने भी सर्वागीण विकास की एक मिसाल पेश की है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण और विकास के कई अन्य मानकों में यह जिला अग्रणी बनकर उभरा है। आने वाले समय में हमीरपुर के कर्मठ और मेहनती लोगों के सहयोग से जिला को और ऊंचाइयों तक ले जाने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

एक परिसंवाद में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डा. अनिल चौहान ने जिला हमीरपुर की उपलब्धियों का ब्योरा प्रस्तुत किया। लोक कलाकारों ने एक समूह गान, आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने रंगोली सजाई और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर समूह गान पेश किया। इस मौके पर एलईडी स्क्रीन पर रिज मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। समारोह में एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एडीएम जितेंद्र सांजटा, सहायक आयुक्त राजकृष्ण ठाकुर व अधिकारी उपस्थित थे। उपमंडलस्तरीय समारोहों की अध्यक्षता संबंधित एसडीएम ने की।

-----------

नादौन में एसडीएम ने मतदाताओं को दिलाई शपथ

संवाद सहयोगी, नादौन : उपमंडलस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन खंड विकास कार्यालय परिसर नादौन में किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर लालचंद जसवाल उपस्थित रहे। एसडीएम विजय धीमान ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को शपथ दिलाई। नए मतदाताओं को मत पत्र दिए गए तथा ई-वोटर कार्ड के बारे में बताया। इस अवसर पर बीडीओ अपराजिता चंदेल, तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा, एसडीओ नरेश कौशल, शहरी भाजपा इकाई अध्यक्ष राजकुमार सोंधी, नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल, उपाध्यक्ष योगराज, पार्षद एवं शहरी इकाई कांग्रेस अध्यक्ष शम्मी सोनी, सुषमा अवस्थी, ऊषा सोंधी, सुमन कुमारी, अनिता देवी, सुरेंद्र कुमार, नवल अवस्थी, व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, हुकम सिंह बैंस, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरदयाल सिंह, महामंत्री पवन शर्मा, रमेश जैन, डा. ओपी सोंधी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी