मकानों की मरम्मत के लिए छह परिवारों को मिलेगा राशि

विकासखंड सुजानपुर के तहत बीपीएल श्रेणी में आने वाले आधा दर्जन परिवारों को मकान मरम्मत के लिए सरकार की ओर से सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी जारी की गई राशि से मकान मरम्मत कार्य पूरा होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 03:50 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 03:50 PM (IST)
मकानों की मरम्मत के लिए छह परिवारों को मिलेगा राशि
मकानों की मरम्मत के लिए छह परिवारों को मिलेगा राशि

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : विकास खंड सुजानपुर के तहत बीपीएल श्रेणी में आने वाले छह परिवारों को मकान की मरम्मत के लिए सरकार सहायता राशि उपलब्ध करवाएगी। सहायक आयुक्त एवं खंड विकास अधिकारी मनीष सोनी ने बताया मुख्यमंत्री आवास मरम्मत योजना के लिए आवेदन सीधे खंड विकास कार्यालय में दिया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल परिवार जिनके मकान प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। मकान की मरम्मत के लिए 25 हजार रुपये प्रत्येक चयनित परिवार को दिए जाएंगे। छह परिवारों से दो परिवार अनुसूचित जाति एवं चार परिवार सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके लिए परिवार को पिछले 10 वर्ष में राज्य या केंद्र की किसी योजना के अंतर्गत मकान के लिए अनुदान प्राप्त न हुआ हो वह इसके पात्र होंगे। मकान का निरीक्षण एसडीओ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण करेंगे।

chat bot
आपका साथी