बगेहड़ा में कूड़ा फेंकने पर नगर परिषद को जारी होगा नोटिस

उपमंडल सुजानपुर की पंचायत बगेड़ा में चिन्हित ट्रीटमेंट प्लांट स्थित भूमि पर खुले में कूड़ा फेंकने को लेकर नगर परिषद सुजानपुर को उपमंडलाधिकारी सुजानपुर ने फटकार लगाई है इसके साथ ही उप मंडल अधिकारी सुजानपुर एवं खंड विकास अधिकारी सुजानपुर ने संबंधित पंचायत में जाकर ट्रीटमेंट प्लांट चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:35 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:35 PM (IST)
बगेहड़ा में कूड़ा फेंकने पर नगर 
परिषद को जारी होगा नोटिस
बगेहड़ा में कूड़ा फेंकने पर नगर परिषद को जारी होगा नोटिस

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : पंचायत बगेहड़ा में ट्रीटमेंट प्लांट बनने से पहले कूड़ा फेंकने पर एसडीएम ने नगर परिषद सुजानपुर को फटकार लगाई है। इस दौरान एसडीएम ने ट्रीटमेंट प्लांट के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया। वहां पर फेंके गए कूड़े-कर्कट को साफ करवाया तथा नगर परिषद को यहां पर कूड़ा न फेंकने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रीटमेंट प्लांट बनने से पहले यहां पर कूड़ा फेंका गया तो नगर परिषद को नोटिस जारी किया जाएगा। इस संबंध में दैनिक जागरण ने समाचार प्रकाशित किया था। इस पर प्रशासन हरकत में आया है।

नगर परिषद सुजानपुर की ओर से पंचायत बगेहड़ा में कूड़ा फेंका जा रहा था और कूड़ा-कर्कट ट्रीटमेंट प्लांट के लिए चिह्नित जमीन पर फेंका जा रहा था। हाल ही में नेशनल ग्रीन टिब्यूनल (एनजीटी) ने ट्रीटमेंट प्लांट बनने पर कूड़ा फेंकने के आदेश दिए थे। लेकिन नगर परिषद ने ट्रीटमेंट प्लांट बनने से पहले ही कूड़ा-कर्कट फेंकना शुरू कर दिया था। इस पर लोगों ने आपत्ति जताई थी तथा एसडीएम को लिखकर कार्रवाई करने की मांग की थी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ नगर परिषद अधिकारी किशोरीलाल ठाकुर भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी