सीवरेज पाइप डालने में अड़चन डाली तो कटेगा बिजली-पानी का कनेक्शन

संवाद सहयोगी भोटा भोटा नगर पंचायत में सीवरेज की पाइपों को डालने में जो भी व्यक्ति अड़चन ड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 06:36 PM (IST)
सीवरेज पाइप डालने में अड़चन डाली 
तो कटेगा बिजली-पानी का कनेक्शन
सीवरेज पाइप डालने में अड़चन डाली तो कटेगा बिजली-पानी का कनेक्शन

संवाद सहयोगी, भोटा : भोटा नगर पंचायत में सीवरेज की पाइपों को डालने में जो भी व्यक्ति अड़चन डालेगा, उसका बिजली - पानी का कनेक्शन काटा जाएगा और उसे सीवरेज कनेक्शन भी नहीं दिया जाएगा। यह भोटा नगर पंचायत के अध्यक्ष सपना सोनी व उपाध्यक्ष संजय धीमान ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। इस दौरान उनके साथ पार्षद अश्वनी सोनी भी मौजूद थे। अध्यक्ष सपना सोनी ने कहा कि नगर पंचायत की प्राथमिकता भोटा शहर वासियों के प्रति साफ-सफाई की है। इसके लिए शहर में सफाई के लिए सात कर्मचारी रखे गए हैं। कूड़ा उठाने के लिए टेम्पो भी लगाया गया है। हर वार्ड में घर-घर जाकर सफाई कर्मचारी कूड़ा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरवासी अपने शौचालय का पानी खुली नालियों में न छोड़े अन्यथा नगर पंचायत दोषी परिवार को पांच हजार रुपये जुर्माना लगाएगी। सभी वार्डो में एक समान विकास कार्य करवाए जाएंगे। पहले हर वार्ड में एक काम करवाया जाएगा। उस कार्य की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद अन्य कार्य शुरू किए जाएंगे। किसी भी वार्ड के साथ या पार्षद के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। कुछ दिन पहले ही नगर पंचायत के सभी पार्षदों ने शिमला में जाकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की थी। उन्होंने तत्काल पांच लाख रुपये वार्ड चार में लिक रोड बनाने के लिए प्रदान किए थे। इस दौरान उन्होंने भोटा अस्पताल का दर्जा बढ़ाकर सामुदायिक अस्पताल बनाने के लिए व बस स्टैंड के निर्माण के लिए मांग भी की गई। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे बड़सर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे।

chat bot
आपका साथी