मुसन गांव के बाशिदे अनदेखी पर बिफरे

रोष -सरकार व प्रशासन से नाराज होकर लिया चुनाव बहिष्कार का फैसला -गांववासी कई वर्ष से कर रह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 06:49 PM (IST)
मुसन गांव के बाशिदे अनदेखी पर बिफरे
मुसन गांव के बाशिदे अनदेखी पर बिफरे

रोष

-सरकार व प्रशासन से नाराज होकर लिया चुनाव बहिष्कार का फैसला

-गांववासी कई वर्ष से कर रहे हैं गांव के लिए सड़क की मांग संवाद सहयोगी, बड़सर : उपमंडल बड़सर की मक्कड़ पंचायत के गांव मुसन के लोगों ने पंचायत नुमाइंदों, सरकार व प्रशासन की अनदेखी से आहत होकर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। मुसन गांव के बाशिदे कई वर्ष से गांव के लिए सड़क सुविधा की मांग कर रहे हैं। गांववासियों में विपन कुमार, राजीव कुमार, सुरेश कुमार, संजय कुमार, कुलदीप कुमार, नंद लाल, निर्मला देवी, आशा देवी व रीना देवी आदि ने कहा कि गांव में सड़क तो दूर की बात है, पक्का रास्ता तक नहीं है। 20 वर्ष पूर्व गत पंचायत ने जो पक्का रास्ता बनाया था वह भी कुछ लोगों के आपसी विवाद के कारण तोड़ दिया गया हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत नुमाइंदों ने समस्या का कोई उचित हल न निकालकर केवल अपने हित ही साधे हैं। उन्होंने कहा कि हर बार चुनाव में हमें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया। उन्हें मजबूर होकर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लेना पड़ा।

वहीं मक्कड़ पंचायत के निवर्तमान प्रधान पवन कुमार ने कहा कि कि मुसन गांव में गांववासियों द्वारा रास्ते व सड़क निर्माण के लिए भूमि न देना ही समस्या का मुख्य कारण है। जो पक्का रास्ता बना था वह मलकीयत भूमि में था जिसे भूमि मालिकों ने तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि जब तक ग्रामीण रास्ते व सड़क निर्माण के लिए भूमि नहीं देंगे तब तक पंचायत या कोई भी नुमाइंदा कुछ नहीं कर सकता है।

chat bot
आपका साथी