महारल में सड़क किनारे फेंकी मिंट्टी से परेशानी

संवाद सहयोगी महारल सड़क किनारे फेंकी गई मिट्टी वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:48 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:48 PM (IST)
महारल में सड़क किनारे फेंकी मिंट्टी से परेशानी
महारल में सड़क किनारे फेंकी मिंट्टी से परेशानी

संवाद सहयोगी, महारल : सड़क किनारे फेंकी गई मिट्टी वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आलम यह है की लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब एक माह पूर्व सड़क पर पड़े गड्ढों को भरने के लिए मिट्टी का ढेर लगाया गया है, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क किनारे रखी मिंट्टी को हटाया नहीं गया है। मिट्टी का ढेर ऐसे स्थान पर लगाया गया है, जहां सड़क पर एक तीखा मोड़ है और सड़क काफी तंग हैं। ऐसे में अगर दो गाड़ियां वहां आ जाए तो जाम जैसी स्थिति बन जाती है।

हैरत की बात यह है बारिश के होते ही मिट्टी का ढेर कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिस कारण सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को तो परेशानी हो ही रही है इसके अलावा सड़क किनारे रिहायशी मकानों में रह रहे लोग भी परेशानी झेलने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने इस समस्या के बारे में कई बार विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करवाया है बावजूद इसके लोगों की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। इस संदर्भ में सहायक अभियंता अनिल कुमार का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है यदि ऐसा है तो उक्त स्थान से विभाग द्वारा लगाए गए मिट्टी के ढेर को हटा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी