हमीरपुर की 82 ग्राम पंचायतों में डलेंगे वोट

जागरण संवाददाता हमीरपुर पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:38 PM (IST)
हमीरपुर की 82 ग्राम पंचायतों में डलेंगे वोट
हमीरपुर की 82 ग्राम पंचायतों में डलेंगे वोट

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को हमीरपुर जिला की 82 ग्राम पंचायतों के 476 वार्डो के 476 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देबाश्वेता बानिक ने बताया कि पहले चरण की समाप्ति के बाद अब दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी हैं। उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड बमसन की 17, बिझड़ी की 17, भोरंज की 13, हमीरपुर की आठ, नादौन की 20 और सुजानपुर की सात ग्राम पंचायतों में रविवार सुबह आठ से सायं चार बजे तक मतदान होगा। इन पंचायतों से संबंधित जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्यों के लिए भी वोट डाले जाएंगे। देबाश्वेता बानिक ने उक्त पंचायतों के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।

तदान प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी आवश्यक सावधानियों एवं नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव लोग चार बजे के बाद ही मतदान कर सकेंगे। मतदान के बाद पंचायत प्रधान, उपप्रधान और पंचायत सदस्यों के मतों की गिनती पंचायतों में आरंभ कर दी जाएगी और देर शाम तक इनके परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। जबकि, पंचायत समिति व जिला परिषद के मतों की गिनती विकास खंड मुख्यालयों पर 22 जनवरी को होगी।

-------------------

इन पंचायतों में होगा चुनाव

विकास खंड बिझड़ी

बिझड़ी, धंगोटा, ग्यारा ग्रां, चकमोह, दांदडू, करेर, गारली, कलवाल, बड़ाग्रां, जौड़े-अम्ब, ननांवा, टिक्कर राजपूतां, दलचेहड़ा, सोहारी, कठियाणा, समताना कलां, मोरसू सुल्तानी।

------------------

विकास खंड बमसन

भेरड़ा, चारियां-दी-धारस, पुरली, गवारडू, बारीं, लम्बलू, धलोट, बधाणी, बराड़ा, डुग्घा, चम्बोह, दाड़ी, गसोता, टिक्कर बूहला, ढनवान, पंधेड़, काले अम्ब।

-------------------

विकास खंड भोरंज

धमरोल, चौकी कनकरी, सधरियाण, कड़ोहता, बडैहर, लुद्दर महादेव, नन्धन, उखली, भगेटू, भुक्कड़, हनोह, करहा, धीरड़।

------------------

विकास खंड सुजानपुर :-

जंगल, बीड़-बगेहड़ा, चलोह, सपाहल, चमियाणा, बनाल, चबूतरा।

-------------------

विकास खंड नादौन

धनेटा, ग्वालपत्थर, भदरूं, बदारन, झलाण, किटपल, अमलैहड़, कलूर, कोहला, मझियार. भदरोल, गौना, करौर, बसारल, कमलाह, लाहड कोटलू, बेला, पनसाई, हथोल, भरमोटी खुर्द,

-------------------

विकास खंड हमीरपुर

कुठेड़ा, नेरी, बजूरी, देई-दा-नौण, ब्राहलड़ी, सेर-बलौणी, बल्ह, फरनोल।

chat bot
आपका साथी