बेहड़वीं जट्टां में पंच पद के लिए देवरानी व जेठानी चुनाव मैदान में
संवाद सहयोगी भोरंज भकेड़ा पंचायत के वार्ड दो बेहड़वीं जट्टा में पंच पद का चुनाव काफी चचा
संवाद सहयोगी, भोरंज : भकेड़ा पंचायत के वार्ड दो बेहड़वीं जट्टा में पंच पद का चुनाव काफी चर्चा में है। यहां पंच पद के लिए चार महिला उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन एक ही परिवार से दो महिलाएं सगी देवरानी और जेठानी मैदान में हैं।
बेहड़वीं जट्टा वार्ड दो 2015 से चुनाव में महिला अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था। इसलिए निवर्तमान पंच राजो देवी ने अथाह विकास करवाया है। लेकिन इस बार वार्ड को ओपन महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसमें पंच के पद के लिए एक ही परिवार से मीरा देवी (देवरानी), चंपा देवी (जेठानी) चुनावी मैदान में हैं। अलग-अलग घर बनने के बाद दोनों परिवार अलग-अलग रहते हैं। दोनों ही गांव में जाकर लोगों के विकास करवाने के मुद्दे पर वोट मांग रही हैं।
एक के बाद दूसरे के वोट मांगने पर लोगों में चर्चा हो रही है। इसके अलावा गौटा के सुशीला तथा निवर्तमान पंच राजो देवी भी दूसरी बार पंच बनाने के लिए पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। करीब 300 मतदाता वाले वार्ड में तीन उम्मीदवार और एक उम्मीदवार गौटा गांव से है।
-------------
नाहलवीं पंचायत में उपप्रधान पद के लिए दो चचेरे भाई मैदान में
नाहलवीं पंचायत में उपप्रधान पद के लिए पांच उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें निवर्तमान पंच मेहर सिंह पटियाल, देवराज पटियाल, रविद्र सिंह, संजय कुमार व वीरेंद्र सिंह हैं। इनमें से निवर्तमान पंच मेहर सिंह पटियाल व उनके सगे चचेरे भाई देवराज पटियाल सेवानिवृत्त सहायक अभियंता आमने-समाने हैं। इनमें से दो प्रत्याशी धनवीं वार्ड, दो वटुरड़ा वार्ड और एक नाहलवी वार्ड से चुनाव लड़ रहा है।