हमीरपुर में कोरोना से एक की मौत, 37 नए संक्रमित

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिला हमीरपुर में शुक्रवार को कोरोना से हमीरपुर के चमनेड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:32 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:32 PM (IST)
हमीरपुर में कोरोना से एक की मौत, 37 नए संक्रमित
हमीरपुर में कोरोना से एक की मौत, 37 नए संक्रमित

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला हमीरपुर में शुक्रवार को कोरोना से हमीरपुर के चमनेड़ गांव निवासी 66 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और 37 कोरोना संक्रमित नए मामले सामने आए हैं। जबकि 47 लोगों ने जंग लड़ते हुए इसे मात दी है।

जानकारी के मुताबिक आरटीपीसीआर के तहत कुल 343 सैंपल लिए गए थे जिनमें से 29 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जिला में शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में आठ लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 1326 सैंपल लिए गए, जिनमें से आठ पाजिटिव निकले। डा. अग्निहोत्री ने बताया कि सुजानपुर उपमंडल के खैरी क्षेत्र के गांव थाती लोहियां में 68 वर्षीय महिला, नौ वर्षीय बच्ची और 38 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। गांव चबूतरा में 74 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, बरथवां में 21 वर्षीय युवती, पैंजवीं में 80 वर्षीय वृद्धा, हटली में 68 वर्षीय महिला और चमनेड में 75 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक संक्रमित पाया गया है।

---------------------

बिलासपुर में 16 नए मामले दर्ज

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : जिला बिलासपुर में शुक्रवार को कोरोना के 16 मामले नए सामने आए हैं। इन 16 मामलों में 15 मामले ताजा हैं जबकि एक मामला वीरवार को शेष रहे मामलों में से है। जिला में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 108 रह गई है। अब तक कोरोना से 76 लोगों की मौत भी दर्ज की जा चुकी है वहीं 12325 लोग ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं। शुक्रवार को भी 12 लोग ठीक भी हुए हैं। सीएमओ बिलासपुर डा. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि जिला में अब तक 12510 लोग कुल संक्रमित आ चुके हैं। शुक्रवार को एक ही दिन में नए 16 मामले कोरोना संक्रमण के दर्ज किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी