सोमनाथ जगोता तीसरी बार बने गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के अध्‍यक्ष

Non Teaching Staff Association जिला हमीरपुर गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ का चुनाव रविवार को स्‍थानीय बाल विद्यालय में हुआ।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 01:28 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 04:11 PM (IST)
सोमनाथ जगोता तीसरी बार बने गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के अध्‍यक्ष
सोमनाथ जगोता तीसरी बार बने गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के अध्‍यक्ष

हमीरपुर, जेएनन। जिला हमीरपुर गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ का चुनाव रविवार को स्‍थानीय बाल विद्यालय में हुआ। इसमें सोमनाथ जगोता को तीसरी बार अध्‍यक्ष पद की कमान सौंपी गई। इसके अलावा महासचिव देशराज भरवाल और राज कुमार राणा को वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष बनाया गया। रविवार को चुनाव के दौरान हमीरपुर के बाल स्कूल में सैकड़ों कर्मचारी पहुंचे थे।

महासंघ का चुनाव मनोहर लाल कानूनगो व सहायक चुनाव अधिकारी शंभू राम जसवाल, मुख्य अतिथि विजय पटियाल, विशेष अतिथि कुलवीर परमार की अध्‍यक्षता में किया गया। महासंघ की चुनाव प्रक्रिया सुबह दस बजे शुरू हो गई है और दोपहर बाद सर्वसम्‍मति से तीन प्रमुख पदों के लिए चुनाव कर लिया गया। जिले भर से पहुंचे करीब 400 कर्मचारियों की मौजूदगी में महासंघ के अध्यक्ष, वरिष्‍ठ उपाध्यक्ष और महासचिव पद के लिए प्रतिनिधि का चुनाव किया गया।

इसके अलावा वित्त सचिव के पद पर मनोहर लाल महाजन को नियुक्त किया गया। सतीश कुमार, राजकुमार, मदन कुमार, परमजीत, विनोद कमल को उपप्रधान बनाया गया। शिकायत निवारण सिमित का अध्यक्ष लोकेश कपिल को बनाया गया है। मुख्य सलाहकार नरेंद्र सहगल, सलाहकार चंद्र सुमन, सह सचिव अजय शर्मा, संगठन सचिव चंचल कुमारी, अजय शर्मा, शीला शर्मा, संतोष कुमार, संजीव कुमार दीपक शर्मा, अनिल कुमारी को चुना गया। ऑडिटर के लिए पुरुषोत्‍तम लाल, पवना शर्मा, कार्यालय सचिव विजय पठानियां, प्रेस सचिव संजय कुमार, लीगल एडवाइजर सतपाल राठौर को नियुक्त किा गया है।

नवनियुक्त अध्यक्ष सोमनाथ जगोता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा महासंघ सरकार के समक्ष कर्मचारी वर्ग की हर मांग को प्रमुखता से उठाएगी। उन्होंने कहा चुतर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर अधीक्षक वर्ग तक सभी कर्मचारियों की मांगों को समय समय पर सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी