तीसरी बार गैर शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष बने सोमनाथ जगोता

- देश राज भरवाल को चुना गया महासंघ का महासचिव - राजकुमार राणा बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष - जिला भर के अध्यक्षों महासचिवों व सदस्यों ने लिया चुनाव में भाग चित्र 17 जागरण संवाददाता हमीरपुर जिला हमीरपुर गैर शिक्षक महासंघ का चुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यिमक पाठशाला बाल हमीरपुर हमीरपुर में रविवार को संपन्न हुए । गैर शिक्षक महासंघ के चुनाव निर्वाचन अधिकारी मनोहर लाल कानूनगो सहायक निर्वाचन अधिकारी शंभू राम जसवाल व मुख्यातिथि विजय पटियाल विशेष अतिथि कुलवीर परमार व वीरेंद्र शर्मा अधीक्षक ग्रेड वन की अध्यक्षता में चुनाव करवाए गए ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 04:33 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 04:33 PM (IST)
तीसरी बार गैर शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष बने सोमनाथ जगोता
तीसरी बार गैर शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष बने सोमनाथ जगोता

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला हमीरपुर गैर शिक्षक महासंघ का चुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर में रविवार को हुआ। गैर शिक्षक महासंघ के चुनाव निर्वाचन अधिकारी मनोहर लाल कानूनगो, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंभूराम जसवाल व मुख्यातिथि विजय पटियाल, विशेष अतिथि कुलवीर परमार व वीरेंद्र शर्मा अधीक्षक ग्रेड-1 की अध्यक्षता में करवाए गए। इस चुनाव में लगातार तीसरी बार सोमनाथ जगोता को गैर शिक्षक महासंघ का जिला अध्यक्ष चुना गया। देशराज भरवाल को महासंघ का महासचिव तथा वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार राणा को चुना गया। वित्त सचिव के पद पर मनोहर लाल महाजन को नियुक्त किया गया। इसके अलावा सतीश कुमार, राजकुमार, मदन, परमजीत, विनोद कमल को उपप्रधान बनाया गया है।

शिकायत निवारण समिति का अध्यक्ष लोकेश कपिल को बनाया गया है। मुख्य सलाहकार नरेंद्र सहगल, सलाहकार चंद्र सुमन, सहसचिव अजय शर्मा, संगठन सचिव चंचल कुमारी, अजय शर्मा, शीला शर्मा, संतोष कुमार, संजीव कुमार दीपक शर्मा, अनिल कुमारी को चुना गया। ऑडिटर के लिए पुरुषोत्तम लाल, पवना शर्मा, कार्यालय सचिव विजय पठानिया, प्रेस सचिव संजय कुमार, लीगल एडवाइजर सतपाल राठौर को नियुक्त किया गया है।

नवनियुक्त अध्यक्ष सोमनाथ जगोता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महासंघ सरकार के समक्ष कर्मचारी वर्ग की हर मांग को प्रमुखता से उठाएगी। उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर अधीक्षक वर्ग तक सभी कर्मचारियों की मांगों को समय-समय पर सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी