नई शिक्षा नीति में पदोन्नति का आधार वरिष्ठता व कार्यकाल अवधि नहीं : विजय

जागरण संवाददाता हमीरपुर नई शिक्षा नीति में शिक्षकों की पदोन्नति का आधार केवल वरिष्ठता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:27 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:15 AM (IST)
नई शिक्षा नीति में पदोन्नति का आधार वरिष्ठता व कार्यकाल अवधि नहीं : विजय
नई शिक्षा नीति में पदोन्नति का आधार वरिष्ठता व कार्यकाल अवधि नहीं : विजय

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : नई शिक्षा नीति में शिक्षकों की पदोन्नति का आधार केवल वरिष्ठता या कार्यकाल की अवधि नहीं होगा। यह जानकारी राजकीय कला स्नातक संघ हमीरपुर के जिला अध्यक्ष विजय हीर ने दी। उन्होंने कहा कि लंबी सेवाएं देकर पदोन्नति की राह देख रहे शिक्षकों के लिए यह कदम हितकर नहीं है, क्योंकि आजीवन की गई शिक्षा विभाग की नौकरी से मिली वरिष्ठता या कार्यकाल की अवधि मात्र को ही अब पदोन्नति के किए आधार नहीं माना जाएगा, अपितु वर्ष 2022 तक शिक्षकों के लिए बनाए जाने वाले राष्ट्रीय व्यावसायिक मानक ही पदोन्नति और वेतन बढ़ोतरी का आधार बनेंगे, जिसका साफ उल्लेख पैरा 5.20 में किया गया है।

राष्ट्रीय व्यावसायिक मानकों के मार्गदर्शक सेट का विकास अब शुरू होने वाला है और राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा एनसीईआरटी, शिक्षकों, उच्च शिक्षण संस्थानों के परामर्श से व्यावसायिक मानक निर्धारण बॉडी द्वारा यह कार्य छह माह में शुरू होगा, इनके द्वारा तय मानक ही पदोन्नति का आधार होंगे, जिसमें शिक्षकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, उच्च दक्षता, हर स्तर पर शिक्षकों की क्षमता का प्रदर्शन, शिक्षक विकास के प्रयास आदि के आधार पर शिक्षकों में करियर मैनेजमेंट रहेगा।

chat bot
आपका साथी