NEET Results 2019: नीट में पहले 322 फिर हो गए 96 अंक

NEET Results 2019 राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई है।

By Edited By: Publish:Sat, 08 Jun 2019 07:31 AM (IST) Updated:Sat, 08 Jun 2019 10:04 AM (IST)
NEET Results 2019: नीट में पहले 322 फिर हो गए 96 अंक
NEET Results 2019: नीट में पहले 322 फिर हो गए 96 अंक
रणवीर ठाकुर, हमीरपुर। NEET Results 2019 राष्ट्रीयता पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) सवालों के घेरे में आ गई है। पांच जून को श्वेता धीमान ने परिणाम देखा तो उसके 720 में से 322 अंक थे। अगले दिन उसके चाचा प्रदीप कुमार ने वेबसाइट पर परिणाम देखा तो 96 अंक थे। इससे श्वेता धीमान व उसके अभिभावक चिंतित हैं।

श्वेता धीमान पुत्री केहर सिंह निवासी गांव अपर घनालां जिला मंडी की निवासी है। उसने विद्या मंदिर हमीरपुर में आठ माह तक कोचिंग ली थी। श्वेता ने बताया कि उसने परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी की थी। जब परिणाम आया तो 322 अंक देखकर खुशी का ठिकाना न रहा।

उसके पिता केहर सिंह व माता सकीना देवी ने बताया कि इतनी बड़ी गलती समझ से परे है। उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री से मांग की है कि जल्द जांच करवाकर स्थिति स्पष्ट की जाए ताकि भतीजी काउंसिलिंग के लिए आवेदन कर सके।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी