अवाहदेवी मंदिर में दो हजार भक्तों ने टेका माथा

संवाद सहयोगी अवाहदेवी अवाहदेवी माता मंदिर में वीरवार को दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माथा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:29 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:29 PM (IST)
अवाहदेवी मंदिर में दो हजार भक्तों ने टेका माथा
अवाहदेवी मंदिर में दो हजार भक्तों ने टेका माथा

संवाद सहयोगी, अवाहदेवी : अवाहदेवी माता मंदिर में वीरवार को दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माथा टेका। पुरानी कहावत है कि जिला हमीरपुर के गांव भदरू में माता की स्थापित मूर्ति को पालकी में रात के समय कुछ लोग मंडी ले जाना चाहते थे, लेकिन अवाहदेवी के पास पालकी नहीं उठाई गई। माता के मूर्ति को ले जा रहे लोगों को अपनी हार मानकर दोबारा मंडी लौटना पड़ा। नवरात्र में मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सैनिटाइजेशन की भी पूरी व्यवस्था की गई थी। नियमों का पालन करते हुए माता के भक्तों को दर्शन करवाए जा रहे हैं। शाम के समय भजन, कीर्तन, भंडारा तथा मुंडन संस्कार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है।

मंदिर कमेटी के प्रधान बख्शी राम गुलेरिया ने बताया कि कोरोना के कारण मंदिर में प्रसाद तथा नारियल चढ़ाने पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है। मंदिर के कपाट सुबह की आरती तथा सायंकालीन आरती के लिए खोले जा रहे हैं। मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे कोरोना के नियमों की पालना कर मंदिर प्रशासन को अपना सहयोग दें।

chat bot
आपका साथी