नादौन नगर पंचायत परिसर में बनाई जाएगी पार्किग

संवाद सहयोगी नादौन नगर पंचायत नादौन की बैठक अध्यक्ष रीना देवी की देखरेख में बुधवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:18 PM (IST)
नादौन नगर पंचायत परिसर में बनाई जाएगी पार्किग
नादौन नगर पंचायत परिसर में बनाई जाएगी पार्किग

संवाद सहयोगी, नादौन : नगर पंचायत नादौन की बैठक अध्यक्ष रीना देवी की देखरेख में बुधवार को हुई। बैठक में नगर पंचायत की उपाध्यक्ष मनोरमा देवी के अलावा पार्षद शम्मी सोनी, सुनीता चौधरी, अंजना चौधरी, संतोष कुमारी, सोहन लाल, श्याम सोनी, योगराज व मनोज कुमार के अलावा ईओ एवं कार्यकारी सचिव संजय कुमार व वरिष्ठ क्लर्क कुलदीप कुमार उपस्थित रहे।

बैठक में पार्किग की समस्या को देखते हुए निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत परिसर में राजस्व विभाग की सहमति से पार्किग स्थल बनाया जाए, ताकि इस परिसर में वाहन पार्क किए जा सकें। शहर के सीवरेज कार्य की धीमी गति को लेकर कड़ा एतराज जताते हुए जलशक्ति विभाग से तेजी लाने के लिए कहा गया। पार्षदों ने कहा कि सीवरेज की वजह से पानी की पाइपें जहां उखाड़ी गई हैं, उन्हें शीघ्र ठीक किए जाने के संबंधित विभाग को निर्देश दिए जाएं, ताकि लोगों को आ रही पेयजल की समस्या का समाधान किया जा सके। शहर के विभिन्न वार्डो की गलियों को पक्का व रिपेयर करने को लेकर भी प्रस्ताव डाला गया तथा विकास कार्यो के बारे विस्तार से चर्चा के बाद उनमें तेजी लाने पर बल दिया गया। सफाई व्यवस्था को और सुचारू रूप से चलाए जाने व सफाई का ठेका मार्च में करवाए जाने बारे भी प्रस्ताव पारित किया गया। ईओ एवं कार्यकारी सचिव संजय कुमार ने बताया कि बैठक में भवनों के नक्शे पास किए गए तथा एसओपी नियमों के पालन पर बल दिया गया, जहां स्ट्रीट लाइट्स की समस्या हैं, वहां स्ट्रीट लाइट्स लगाए जाने का भी निर्णय लिया गया है। इसके अलावा शहर के विभिन्न बाजारों में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों हो हिदायत दी गई कि वह अतिक्रमण ने करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी