तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय

संवाद सहयोगी टौणीदेवी विकास खंड टौणीदेवी की पंचायत दरब्यार के गांव डकेड़ा में मादा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:32 PM (IST)
तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय
तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय

संवाद सहयोगी, टौणीदेवी : विकास खंड टौणीदेवी की पंचायत दरब्यार के गांव डकेड़ा में मादा तेंदुए की मौजूदगी से लोगों में दहशत है। ऐसे में डकेड़ा गांव के किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। हर रोज तेंदुआ रात को लोगों के घरों व पशुशाला के पास आकर दहाड़ रहा हैं। जानकारी के मुताबिक मादा तेंदुए ने पिछले दिन डकेड़ा नाले के पास बेसहारा बैल को मार गिराया था। डकेड़ा गांव की बिमला देवी, अनिल कुमार, रेखा देवी ने बताया कि ऐसा लगता है कि मादा तेंदुए ने डकेड़ा नाले के नजदीक बच्चों को जन्म दिया हैं और फिर मादा तेंदुआ रिहायसी इलाकों में आकर दहाड़ रही है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस मादा तेंदुआ को पकड़ने के लिए शीघ्र पिजरा स्थापित किया जाए, ताकि तेंदुए को पकड़ कर लोगों को राहत प्रदान की जा सके। वहीं, वन अरण्यपाल हमीरपुर अनिल जोशी ने कहा है कि शीघ्र वन विभाग इस पर कार्रवाई अमल में लाएगा, ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम इस गांव का निरीक्षण करेगी और डकेड़ा नाले के पास भी जिस तरफ से मादा तेंदुआ गांव की ओर आ रही हैं वहां पर पिंजरा स्थापित किया जाएगा। मरहाणा पंचायत में तेंदुए की गुर्राहट से दहशत

संवाद सहयोगी, भराड़ी : उपतहसील भराड़ी के तहत पंचायत मरहाणा के गांव बाडां दा घाट में पिछले 15 दिन तेंदुए की मौजूदगी से लोगों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि तेंदुआ लोगों के घरों के आसपास घूमता हुआ पाया गया, जिसके बाद लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गौर रहे कि लगभग सात वर्ष पूर्व गांव बाड़ां दा घाट से ढाई वर्षीय बच्चे को तेंदुआ उसकी मां के हाथ से छीन कर ले गया था। आज भी यहां दहशत का माहौल बना हुआ है कि कोई ऐसी दुर्घटना दोबारा घटित न हो। स्थानीय लोगों में कृष्ण लाल शर्मा, नंदलाल, जगदीश चंद्र मंगतराम, दुनी चन्द, पुष्पा देवी, कांता देवी, सरोज, दीपचंद, परमदेव, रतीराम, सोनू शर्मा, रघुराम, जगतपाल, देवराज, राजकुमार, संतोखा राम, ज्ञान चंद शर्मा ने वन विभाग व सरकार से इस तेंदुए से छुटकारा दिलाने की मांग की है। उधर, वन परिक्षेत्र अधिकारी भराड़ी निशिथ मिश्रा ने कहा कि मौका देखकर समस्या का हल कर दिया जाएगा। तेंदुए को लेकर लोग सचेत रहें। बच्चों, बुजुर्गो और पालतू जानवरों को शाम ढलते ही घर के अंदर रखें। सावधानी बरतें।

chat bot
आपका साथी