राष्ट्रीय कोर्फबॉल फेडरेशन कप की तिथियों में फेरबदल

संवाद सहयोगी, जाहू : 18वां राष्ट्रीय कोर्फबॉल फेडरेशन कप के लिए हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 03:30 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 03:30 PM (IST)
राष्ट्रीय कोर्फबॉल फेडरेशन कप की तिथियों में फेरबदल
राष्ट्रीय कोर्फबॉल फेडरेशन कप की तिथियों में फेरबदल

संवाद सहयोगी, जाहू : 18वां राष्ट्रीय कोर्फबॉल फेडरेशन कप के लिए हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल संघ ने फेरबदल कर दिया है। अब ऊना जिला के इंदिरा खेल मैदान में होने वाला फेडरेशन कप 29, 30, 31 से पहली फरवरी तक खेला जाएगा। इसके लिए प्रदेश कोर्फबॉल संघ ने अखिल भारतीय कोर्फबॉल संघ को सूचित कर दिया है। इससे पहले राष्ट्रीय कोर्फबॉल फेडरेशन कप 29 दिसंबर से पहली जनवरी तक खेला जाना था। प्रदेशाध्यक्ष एवं ऊना जिला के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि 18वां राष्ट्रीय कोर्फबॉल फेडरेशन कप अब 29 जनवरी से पहली फरवरी तक खेला जाएगा। ऊना जिला के इंदिरा खेल मैदान में आर्मी की भर्ती होने की वजह से परिवर्तन किया गया है। फेडरेशन कप में 29वीं सीनियर राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता में पहले आठ स्थान पर सर्वश्रेष्ठ रही टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में हरियाणा प्रथम, हिमाचल द्वितीय, जम्मू-कश्मीर तीसरे, छतीसगढ़ चौथे, राजस्थान पांचवें, महाराष्ट्र छठे, तेलंगाना सातवें व मध्य प्रदेश आठवें स्थान पर रहा था और हिमाचल की टीम ने रजत पदक जीता था। फेडरेशन कप में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महिला व पुरुष भाग लेंगे। फेडरेशन कप में हिमाचल की ए व बी दो टीमें खेलेंगी। दोनों टीमों का ट्रायल 16 दिसंबर को 11 बजे मंडी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट में होना था इसे भी स्थगित कर दिया गया है। इसकी तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी। इस दौरान प्रदेश महासचिव बंशी राम सुमन व प्रेस सचिव पवन रांगड़ा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी