किचन वेस्ट से बनेगी खाद, आर्थिकी होगी मजबूत

दीनानाथ शास्त्री जाहू भरेड़ी बाजार के होटलों दुकानों ढ़ाबों और पपलाह पंचायत के घरो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 08:27 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 08:27 PM (IST)
किचन वेस्ट से बनेगी खाद, आर्थिकी होगी मजबूत
किचन वेस्ट से बनेगी खाद, आर्थिकी होगी मजबूत

दीनानाथ शास्त्री, जाहू

भरेड़ी बाजार के होटलों, दुकानों, ढ़ाबों और पपलाह पंचायत के घरों से हर रोज घरों से किचन वेस्ट निकलता है। इसे लोग या तो खुले में फेंक देते हैं या फिर बेसहारा पशुओं को खिला देते हैं। अब पपलाह पंचायत किचन से निकालने वाले वेस्ट मटीरियल को बेकार नहीं जाने देगी। इसके सदुपयोग के लिए पंचायत अपने स्तर पर 10 लाख रुपये से किचन वेस्ट मटीरियल यूनिट लगाकर जैविक खाद तैयार करके आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी। हालांकि भरेड़ी बाजार धमरोल, गरसाहड़ व पपलाह पंचायत में आता है और इसके तहत करीब 400 दुकानें हैं। इसी तरह पपलाह पंचायत के पपलाह, खरीगण कोट मसंदा, कोट छमंदडां, कोट सरसेहडवां गांव है। जिनकी आबादी करीब 2500 हैं। पंचायत किचन वेस्ट मटेरियन यूनिट लगाने के लिए प्रत्येक घर से किचन वेस्ट मटीरियल को एकत्रित करेगी तथा यूनिट में प्रोसेसिंग करके जैविक खाद तैयार करेगी।

ग्रामीण बलजीत सिंह ठाकुर, किशन चंद, विद्यासागर षर्मा, ओम प्रकाश, शशि कुमार, सीता राम, रमेश कुमार, विनोद कुमार, सतीश हेमराज, परमानंद का कहना है कि यूनिट लगाने से किसानों को जैविक खाद मिलेगी।

--------------

पंचायत अपने स्तर पर किचन वेस्ट मटीरियल यूनिट लगाने जा रही है। इसके निर्माण पर करीब 10 लाख रुपये खर्च होंगे। पंचायत ने अधिकारियों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। पंचायत किचन वेस्ट से जैविक खाद तैयार करके लोगों को बेचेगी।

-अंकुश सैनी, पंचायत प्रधान,पपलाह।

-------------

पपलाह पंचायत ने किचन वेस्ट मटीरियल यूनिट लगाने की योजना बनाई है। इसके लिए पंचायत का प्रस्ताव मिला है। यूनिट से पंचायत जैविक खाद करके आय में बढ़ोतरी कर सकती है।

-मनोज कुमार, खंड विकास अधिकारी, भोरंज।

chat bot
आपका साथी