महिला को भा रहा गरारा व शरारा सूट

संवाद सहयोगी हमीरपुर करवा चौथ व्रत के लिए चार दिन शेष रह गए हैं। व्रत के नजदीक आते ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:15 PM (IST)
महिला को भा रहा गरारा व शरारा सूट
महिला को भा रहा गरारा व शरारा सूट

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : करवा चौथ व्रत के लिए चार दिन शेष रह गए हैं। व्रत के नजदीक आते ही महिलाओं में खरीदारी के लिए काफी उत्साह दिख रहा है। बाजार में महिलाओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है ।इससे दुकानदारों के चेहरे भी खिल गए हैं। महिलाओं को लुभाने के लिए दुकानदार विशेष छूट दे रहे हैं। महिलाओं को शरारा व गरारा सूट खूब भा रहे हैं।

बाजार में काटन का सूट 400 से 1500 रुपये तक, काटन फैंसी सूट 500 से 2500 रुपये तक, सिल्क 500 से 3500 रुपये तक, वूलन सूट 500 से 1000 रुपये तक, वूलन फेंसी सूट 800 से 3000 रुपये तक, साड़ी 1500 से 3000 रुपये तक, प्लाजो 700 से 2500 रुपये, गरारा 1200 से 4000 रुपये में, शरारा सूट 1400 से 5000 रुपये तक मिल रहा है।

मेहंदी लगवाने व ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। मेहंदी की दुकानों व ब्यूटी पार्लरों में अभी से महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। महिलाओं से फेशियल के 1000 रुपये, थ्रेडिग के 40 रुपये, वैक्स के 150 रुपये, डायमंड वैक्स के 100 रुपये लिए जा रहे हैं।

------------

करवा चौथ व्रत हर वर्ष करती हूं। इस बार भी पति की लंबी आयु के लिए वर्त करूंगी। व्रत के महत्व को बनाए रखने के लिए पति के हर कार्य में महिलाओं को सहयोग करना चाहिए।

-विमला देवी, चौकी जंबाला पंचायत निवासी।

-----------------

इस व्रत का विशेष महत्व पति की दीर्घ आयु के लिए माना गया है। महिलाओं के श्रृंगार करने के तरीके में बदलाव आया है। पुरानी पंरपराओं को भी लोग भूलते जा रहे हैं।

-संतोष ठाकुर, कड़ोहता निवासी

chat bot
आपका साथी