जूनियर ग्रामीण प्रश्नोत्तरी में तनिष व दिव्यांशी प्रथम

-जिलास्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए होंगे चयनित संवाद सहयोगी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:12 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:12 PM (IST)
जूनियर ग्रामीण प्रश्नोत्तरी में तनिष व दिव्यांशी प्रथम
जूनियर ग्रामीण प्रश्नोत्तरी में तनिष व दिव्यांशी प्रथम

-जिलास्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए होंगे चयनित संवाद सहयोगी, हमीरपुर : जिलास्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन हमीरपुर का शुभारंभ शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक संजय कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 410 बच्चे विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। इसमें मैथमेटिक्स ओलंपियाड, साइंस एक्टिविटी, साइंस क्विज, सर्वे रिपोर्ट, इत्यादि करवाकर बच्चों को प्रदेश स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए चयनित किया जाएगा। यह सम्मेलन पूरी तरह से आनलाइन माध्यम से करवाया जा रहा है। इस मंच पर बच्चों को उत्साहित देखकर शिक्षा उपनिदेशक ने खुशी जताई और कहा कि इतनी ज्यादा संख्या में बच्चों का भाग लेना हमारे लिए गर्व की बात है।

बुधवार को हुई प्रतियोगिता में जूनियर ग्रामीण प्रश्नोत्तरी में गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा के तनिष व दिव्यांशी प्रथम, सेवेन स्टार बणी की अनन्या व आस्था वर्मा द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठेड़ा के राहुल कुमार व तनिक्षा तृतीय तथा जूनियर शहरी प्रश्नोत्तरी में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की तन्वी व वंशिका प्रथम, हिमाचल पब्लिक स्कूल सुजानपुर की अमिशी व पायल द्वितीय तथा लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल मैहरे की शान्वी व हर्षिता तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, सचिव करण राणा, वित्त सचिव रविद्र सिंह, प्रेस सचिव अनिल कुमार शर्मा एवं विभिन्न पाठशालाओं से आए जेपी शर्मा, गौरव, चंद्रकांत, सुरेश, अरुण अत्री, यजनीश, संजय ठाकुर, देवेंद्र, सीमा, आरती राठौर, आशीष राणा, राजेश चंदेल, दिवेंद्र सिंह बन्याल आदि ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल व प्रधान विज्ञान अध्यापक संघ दिनेश ठाकुर ने बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए बच्चों का धन्यवाद किया एवं सभी निर्णायक मंडल के साथियों का भी हौसला बढ़ाया।

chat bot
आपका साथी