कर्मचारी चयन आयोग ने लिखित परीक्षा का तिथियां की घोषित

संवाद सहयोगी हमीरपुर हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने निम्नलिखित पदों को भरन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:18 AM (IST)
कर्मचारी चयन आयोग ने लिखित परीक्षा का तिथियां की घोषित
कर्मचारी चयन आयोग ने लिखित परीक्षा का तिथियां की घोषित

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने निम्नलिखित पदों को भरने के लिए लिखित छंटनी परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है। कंवर ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आयोग की वेबसाइट पर भी विभिन्न श्रेणी बार पदों की लिखित परीक्षा का शेड्यूल डाऊनलोड किया गया है।

नाम पोस्ट परीक्षा केंद्र परीक्षा तिथि

फील्ड असिस्टेंट हमीरपुर व शिमला 26 जुलाई (प्रात:कालीन सत्र)

अकाउंट क्लर्क हमीरपुर व शिमला 26 जुलाई (सायंकालीन सत्र

लेबोरेटरी टेक्नशियन हमीरपुर 28 जुलाई 2020 (प्रात:कालीन सत्र )

सीनियर लेबोरेटरी टेक्निशियन मेडिकल लेबोरेट्ररी तकनीशियन ग्रेड-2, हमीरपुर, 28 जुलाई (सायंकालीन सत्र)

सीनियर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल), हमीरपुर,29 जुलाई (प्रात:कालीन सत्र)

सीनियर अकाउंटस हमीरपुर 29 जुलाई (सायंकालीन सत्र)

सुपरीवाइजर, हमीरपुर, 30 जुलाई (प्रात:कालीन सत्र)

हॉस्टल सुपरीटेंडेंट, हमीरपुर, 30 जुलाई (सायंकालीन सत्र)

जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी-पीएडंए) एसओ लेवल, हमीरपुर, 31 जुलाई (प्रात:कालीन सत्र)

जूनियर इंजी (सिविल) हमीरपुर, मंडी, धर्मशाला, शिमला दो अगस्त (प्रात:कालीन सत्र

इलेक्ट्रिशियन हमीरपुर,मंडी, धर्मशाला, शिमला दो अगस्त (सायंकालीन सत्र)

टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) हमीरपुर, अगस्त (प्रात:कालीन सत्र)

सिविल डिफेंस इंस्टेक्टर, हमीरपुर आठ जुलाई (सायंकालीन सत्र)

टीजीटी (नॉन मेडिकल) जिला मुख्यालय नौ अगस्त (प्रात:कालीन सत्र)

टीजीटी (मेडिकल) सायंकालीन सत्र) नौ जुलाई (सायंकालीन सत्र))

टीजीटी (आ‌र्ट्स),16 जुलाई (प्रात:कालीन सत्र)

स्टाफ नर्स, जिला मुख्यालय 16 जुलाई (सायंकालीन सत्र)

मेडिकल लेबोरेट्ररी टेक्निशियन ग्रेड-2, हमीरपुर 23 जुलाई (प्रात:कालीन सत्र)

टेक्निशियन (रेफ्रीजेशन, हमीरपुर 23. जुलाई (सायंकलीन सत्र)

लेबोरेटरी असिस्टेंट हमीरपुर, मंडी धर्मशाला, शिमला 30 जुलाई (प्रात:कालीन सत्र)

सब इंस्पेक्टर मत्स्य विभाग हमीरपुर,मंडी, धर्मशाला, शिमला 30 जुलाई (सायंकालीन सत्र)

स्टेनो टाइपिस्ट, जिला मुख्यालय, छह अगस्त (प्रातकालीन सत्र)

सांखियकी असिस्टेंट, हमीरपुर,मंडी, धर्मशाला व शिमला, छह अगस्त (सायंकालीन सत्र)

मार्केटिग असिस्टेंट हमीरपुर व शिमला 13 अगस्त (प्रात:कालीन सत्र

जूनियर ऑफिसर (सुपरीवाइजरी ट्रेनी-एफए) एसओ-लेवल हमीरपुर, शिमला 13 अगस्त (सायंकालीन सत्र)

सुपरीवाजर एलडीआर जिला मुख्यालय 20 अगस्त (प्रात:कालीन सत्र)

जूनियर ऑडिटर जिला मुख्यालय 20 अगस्त (सायंकलाीन सत्र)

स्टोर कीपर जिला मुख्यालय 27 अगस्त (प्रात:कालीन सत्र)

कंप्यूटर ऑपरेटर, जिला मुख्यालय, 27अगस्त (सायंकालीन सत्र)

जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर हमीरपुर, मंडी, धर्मशाला, शिमला चार अक्टूबर (प्रात:कालीन सत्र)

जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर हमीरपुर,मंडी, धर्मशाला व शिमला, चार अक्टूबर (सायंकालीन सत्र)

ऑडिटर (पंचायत) जिला मुख्यालय 11 अक्टूबर (प्रात:कालीन सत्र )

स्टेनो टाइपिस्ट जिला मुख्यालय 11 अक्टूबर (सायंकालीन सत्र)

कंडक्टर जिला मुख्यालय केंद्र, 18 अक्टूबर (प्रात:कालीन सत्र)

क्लर्क, जिला मुख्यालय,18 अक्टूबर (सायंकालीन सत्र)

chat bot
आपका साथी