हिद संग्राम परिषद नादौन कोरोना पर करेगी जागरूक

संवाद सहयोगी नादौन कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक संस्था ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:50 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:50 PM (IST)
हिद संग्राम परिषद नादौन कोरोना पर करेगी जागरूक
हिद संग्राम परिषद नादौन कोरोना पर करेगी जागरूक

संवाद सहयोगी, नादौन : कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक संस्था हिद संग्राम परिषद इकाई नादौन लोगों को जागरूक भी करेगी। नादौन इकाई की बैठक राजिन्द्रा पैलेस गगाल में बुधवार को हुई। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित वासुदेव शर्मा सहित प्रदेश सलाहकार केएस धीमान, महासचिव बीडी कौशल, महिला अध्यक्ष शिक्षा ठाकुर, उपाध्यक्ष रेखा ठाकुर, सलाहकार नरेंद्र जसवाल मौजूद रहे। बैठक में कार्यालय में आए प्रार्थना पत्र बारे चर्चा की गई। इस मौके पर मासिक आर्थिक सहायता पर भी विचार किया गया। बैठक में कोरोना महामारी के चलते लोगों को घर-घर जाकर इस जागरूक करना, बिना कारण घर से बाहर न निकलना, मास्क का प्रयोग करना और शारीरिक दूरी का ख्याल रखने बारे जानकारी दी गई। पंडित वासुदेव शर्मा ने कहा कि कोरोना वारियर्स के रूप में दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं डॉक्टर, पुलिसकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्कर समाजसेवा में लगे हुए हैं, ऐसे में संस्था इन कोरोना वारियर्स को सम्मानित करेगी। इसके साथ में पक्का भरोह तथा अन्य जगहों से आए प्रश्नपत्रों की भी मंजूरी दी गई। वासुदेव ने कहा कि इस महामारी के मौके पर सभी एक दूसरे की सेवा में अपना योगदान दें, सेवा ही भगवान की पूजा।

chat bot
आपका साथी