हिमसुरक्षा अभियान की तैयारियां जोरों पर

जिला हमीरपुर में 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक हिमसुरक्षा अभियान चलाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 03:57 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 03:57 AM (IST)
हिमसुरक्षा अभियान की तैयारियां जोरों पर
हिमसुरक्षा अभियान की तैयारियां जोरों पर

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला हमीरपुर में 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक हिमसुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। सीएमओ हमीरपुर डा. अर्चना सोनी ने बताया अभियान की तैयारियां की जा रही हैं। जिलास्तर पर डीटीएफ व टीओटी प्रशिक्षण कार्यशालाएं हो चुकी हैं। अब ब्लॉक आधार पर प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं , जिनमें सभी बीएमओ के अतिरिक्त जिलास्तर से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता, ब्लाक सुजानपुर , जिला कार्यक्रम अधिकारी कर्मशा, डा. रमेश रत्तू ब्लाक भोरंज, डा. अरविन्द कौंडल व जिला जनशिक्षा एवं सूचना अधिकारी सतीश शुक्ला ब्लाक टौणीदेवी व शहरी इकाई हमीरपुर, डा. सुनील वर्मा व डा. प्रणय ब्लाक गलोड़ व नादौन डा. अंकित चौधरी व क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी डा. आशीष ब्लाक बड़सर में प्रशिक्षण देंगे ।

ताकि टीमें घर- घर जाकर कोविड-19, टीबी, कुष्ठ रोग व मधुमेह, बीपी आदि के मरीजों की स्क्रीनिग कर पाएं व मरीजों को चिह्नित करने व उनके उपचार के लिए रेफर कर पाएं। साथ ही इन्हीं बीमीरियों के बारे में लोगों को जागरूक कर सकें।

उन्होंने बताया कि अब बीएमओ हेड क्वार्टर पर प्रशिक्षण चल रहे हैं। बीएमओ टोणी देवी के डा. आशुतोष की अध्यक्षता में ब्लाक में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बीएमओ टोणी देवी डा. आशुतोष, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अरविन्द कौंडल व जिला जन शिक्षा व सूचना अधिकारी सतीश शुक्ला ने प्रशिक्षण दिया।

उन्होंने स्क्रीनिग के बारे, गृह भ्रमण व कोविड, टीबी से संबधित प्रश्नावली के बारे में समझाया व फॉर्म भरने व रोज के कार्य का अपलोड करने के बारे में बताया गया । डा. आशुतोष ने बताया ब्लाक टोणीदेवी में 304 से अधिक गांवों व 11 शहरी वार्डो के 22 हजार से अधिक घरों में 95 हजार से अधिक आबादी है। 72 से अधिक टीमें गठित की गई हैं जो घर-घर स्क्रीनिग करेंगी।

chat bot
आपका साथी