पखरोल, धनपुर व क्वांट में आज दी जाएगी ईवीएम की जानकारी

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नादौन ने जानकारी दी है कि 40-नादौन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 22 फरवरी को मतदान केन्द्र राप्रापा पखरोल धनपुर राप्रापा क्वांट में 10 बजे से व रावमापा सेरा रावमापा चोड़ू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:47 PM (IST)
पखरोल, धनपुर व क्वांट में आज दी जाएगी ईवीएम की जानकारी
पखरोल, धनपुर व क्वांट में आज दी जाएगी ईवीएम की जानकारी

पैकेज

संवाद सहयोगी, नादौन : निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नादौन ने जानकारी दी है कि 40-नादौन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 22 फरवरी को मतदान केंद्र राप्रापा पखरोल, धनपुर, राप्रापा क्वांट में 10 बजे से व रावमापा सेरा, रावमापा चोड़ू, रामापा ग्वालपत्थर में दोपहर से तथा राउपा भलूं में, 35-जीहण मतदान केंद्र के लिए रामापा ग्वालपत्थर में तथा राजकीय महाविद्यालय धनेटा में शाम को मतदाताओं को वो¨टग मशीनों व वीवीपैट की पूर्ण जानकारी दी जाएगी ताकि मतदाताओं को वो¨टग मशीनों के प्रयोग करने की प्रक्रिया से परिचित हों।

इस निर्वाचन क्षेत्र के समस्तबूथ लेवल अधिकारी लोगों को जागरूक करने हेतू टीमों को गठित करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों व उनके पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी का प्रचार करना सुनिश्चित करें, ताकि आम लोगों को वीवीपैट व वो¨टग मशीनों की पूर्ण जानकारी हो।

chat bot
आपका साथी