मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए लगेंगे विशेष कैंप

जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हमीरपुर डॉ ऋचा वर्मा ने बताया है कि जिला हमीरपुर के पाचों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर 23 व 24 फरवरी को सभी छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नाम मतदाता सूची

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:14 PM (IST)
मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए लगेंगे विशेष कैंप
मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए लगेंगे विशेष कैंप

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हमीरपुर डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया है कि जिला हमीरपुर के पांच विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर 23 व 24

फरवरी को सभी छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप के तहत मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करने से किसी कारणवश छूट गए थे अथवा जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे अपना नाम संबंधित मतदान केंद्र में जाकर दर्ज करवा सकते हैं ताकि कोई भी मतदाता आगामी लोक सभा निर्वाचन-2019 में अपने मताधिकार से वंचित न रह सके। उन्होंने बताया है कि इस विशेष कैंप में कोई भी मतदाता अपने मतदान केंद्र पर जाकर फोटोयुक्त मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि करने के साथ मतदाता सूची की किसी प्रविष्टि की शुद्धि करवाने, मतदाता सूची से अपात्र, मृत व्यक्तियों के नाम हटाने या निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र पर नाम स्थानांतरित करवाने के लिए समुचित प्रारूप फार्म भरकर दावे या आक्षेप संबंधित अभिहित अधिकारियों या बूथ लेवल अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। जो मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में पढ़ पाने में असमर्थ हैं। उनके नाम संबंधित बूथ लेवल अधिकारी द्वारा सबके समक्ष पढ़कर सुनाये जाएंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि केवल मतदाता फोटो पहचान पत्र होना ही किसी व्यक्ति को मताधिकार की गारंटी नहीं देता बल्कि नागरिक का नाम संबंधित मतदान केंद्र की मतदाता सूची में दर्ज होना भी अनिवार्य है। अत: उन्होंने सभी छूटे पात्र मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवाना सुनिश्चित कर लें।

chat bot
आपका साथी